राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सीएम गहलोत को घेरा, कहा- पेपर लीक मामले में बाहरी एजेंसियों से क्यों नहीं कराई जांच

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले को उठाकर गहलोत को घेरने का प्रयास किया।

Yatish Srivastava | Published : Sep 8, 2023 11:41 AM IST

गंगानगर। राजस्थान के गंगानगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। राठौड़ा ने पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए प्रदेश की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। 

सूरतगढ़ में प्रेस वार्ता में बोले राठौड़
सूरतगढ़ क्षेत्र स्थित अग्रवाल भवन में प्रेस वार्ता में शामिल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर बयान देने के साथ ही आने वाले चुनाव में क्या-क्या बदलाव संभव है इस बारे में भी अपना पक्ष रखा। इससे पहले राठौर का भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उनको सुनने के लिए भी काफी संख्या में लोग वहां मौजूद थे। 

पढ़ें  CM गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, मुख्यमंत्री रूके और मुस्कराते हुए चल दिए

पेपर लीक का मुद्दा उठाकर गहलोत को घेरा
राठौर ने कहा कि अब राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है और यह परिवर्तन होकर रहेगा। राठौर ने कहा कि राजस्थान में 17 बार पेपर लीक हुए हैं। इससे 40 लाख से ज्यादा युवाओं को नुकसान हुआ है। पेपर लीक के मामले में राजस्थान सरकार ने बाहर की एजेंसियों से जांच नहीं कराई। अब इसका कारण आप लोग खुद ही समझ सकते हैं कि पेपर लीक करवाने के पीछे कौन है।

पढ़ें सीएम गहलोत ने ऐसा क्या कह दिया कि शिक्षक हो गए नाराज, चुनाव पर पड़ सकता है असर

कांग्रेस में गुटबाजी पर किया प्रहार
राठौर ने कहा कि कांग्रेस में दो गुट बने हुए हैं।‌ इन दो गुटों की आपसी खींचतान के कारण राजस्थान में उतना विकास नहीं हुआ है जितना होना चाहिए था। आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस समाजों को आपस में लड़ा कर सत्ता में बने रहने की ट्रिक जानती है और इसी के आधार पर उन्होंने राज किया है।

राजस्थान की जनता ही भाजपा का चेहरा
राठौर ने कहा कि राजस्थान में चुनाव किसी के चेहरे पर नहीं लड़ा जाएगा।‌ हमारा चेहरा राजस्थान की जनता होगी। मुख्यमंत्री कौन बनेगा या बड़े पद किसको मिलेंगे यह सब कुछ बाद में तय होगा। पहले पूरा ध्यान चुनाव पर लगाया गया है।

भाजपा में नेताओं के झगड़े के सवाल को टाल गए
राठौर से जब पूछा गया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल में आपस में भ्रष्टाचार को लेकर झगड़ा क्यों हो रहा है, दोनों एक दूसरे को भ्रष्टाचारी बता रहे हैं । इस सवाल को उन्होंने टाल दिया और कहा कि इन तमाम बातों पर आगामी सत्रों में हम लोग बात करेंगे।

राज्यवर्धन सिंह राठौर जयपुर के रहने वाले हैं । वह पहले केंद्रीय मंत्री थे फिलहाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान