
सीकर (राजस्थान)। neet/jee best coaching classes : कोटा के बाद अब देश का नया एजुकेशन सेंटर बनकर उभरा है राजस्थान का सीकर शहर। न तो यहां लाखों की फीस है, न ही आत्महत्या की खबरें। इसके बावजूद यहां से हर साल सैकड़ों स्टूडेंट्स NEET और JEE जैसी बड़ी परीक्षाएं क्रैक कर रहे हैं। सीकर अब देशभर के छात्रों के लिए एक नई उम्मीद बन गया है, जहां क्वालिटी एजुकेशन, कम खर्च और तनावमुक्त माहौल मिल रहा है।
सीकर की कोचिंग संस्थाएं कोटा की तुलना में आधी फीस में ही शानदार परिणाम दे रही हैं। यहां NEET और JEE की कोचिंग की औसत सालाना फीस 50,000 से 70,000 रुपये के बीच है, जबकि कोटा में यह 1.5 से 2 लाख रुपये तक पहुंचती है।
NEET और JEE की टॉप कोचिंग
1. Gurukripa Career Institute (GCI): NEET और JEE दोनों के लिए लोकप्रिय, पिछले वर्षों में कई टॉप रैंकर्स दिए हैं।
2. Matrix Academy: JEE में खास पकड़, टॉप रैंक और मजबूत फैकल्टी।
3. Allen Sikar: कोटा की ब्रांच, लेकिन स्थानीय जरूरतों के हिसाब से सस्ती फीस और वैकल्पिक बैच।
4. Prince Eduhub: NEET और बोर्ड दोनों की तैयारी के लिए जाना जाता है।
5.Impulse Classes: मिडिल क्लास फैमिली के लिए बजट कोचिंग, रिजल्ट अच्छा।
सीकर में छात्रावास सुविधाएं भी बजट फ्रेंडली हैं। अच्छे हॉस्टल 5,000 से 7,000 रुपये प्रति माह में उपलब्ध हैं, जिसमें भोजन, वाई-फाई और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही तनावमुक्त और सुरक्षित माहौल छात्रों को आत्महत्या जैसे कदमों से दूर रखता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।