राजस्थान पुलिस एक्शन, करोड़ों का ड्रग्स जब्त, आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप

Published : Sep 04, 2024, 10:44 AM IST
drug smuggling

सार

राजस्थान पुलिस ने श्रीगंगानगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.5 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है और 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में एक बड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है।

Rajasthan Police Seized heroin Drugs: राजस्थान की श्रीगंगानगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने इलाके में 2.5 करोड़ रुपए की हीरोइन के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय सूरतगढ़ पुलिस और जिला विशेष पुलिस के द्वारा इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। फिलहाल अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पूरी कार्रवाई जिला एसपी गौरव यादव के निर्देशन में की गई। जिसमें पुलिस ने तस्करी के मामले में पंजाब निवासी दो और अनूपगढ़ निवासी एक शख्स को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक आरोपियों का नाम जारी नहीं किया गया है। संभावना है कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ में तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।

श्रीगंगानगर में 1 महीने में पकड़ी गई ड्रग्स

यह पहला मामला नहीं है जब श्रीगंगानगर में इस तरह की कोई कार्रवाई की गई हो। इसके पहले भी तस्करी के कई बड़े मामले सामने आ जा चुके हैं। इस साल करीब 30 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें तस्करी करते हुए लोगों को पकड़ा जा चुका है। हालांकि इनमें पंजाब निवासी लोग सबसे ज्यादा शामिल होते हैं। तस्करी का यह खेल केवल राजस्थान और बाकी राज्य में ही नहीं बल्कि सरहद के पार भी काफी ज्यादा फैला हुआ है।

पाकिस्तान से ड्रग्स की सप्लाई

पाकिस्तान में बैठे तस्कर ड्रोन के जरिए भारत के बॉर्डर की तरफ हीरोइन के पैकेट भेजते हैं। इन्हें कई बार तो स्थानीय तस्कर लेकर फरार होने में सफल रहते हैं लेकिन कई बार यह पुलिस के हाथ आ जाते हैं। पुलिस या बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स इन्हें पकड़ने में कामयाब रहती है।

1 किलो हीरोइन Drugs की कीमत

बता दें कि 1 किलो हीरोइन Drugs की कीमत की करीब 5 करोड़ होती है। तस्करी करने वाले को इसके बदले लाखों रुपए का प्रॉफिट मिलता है। ऐसे में सरहद इलाकों में काफी लोग स्मगलिंग के काम में लिप्त रहते हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा हीरोइन पाकिस्तान के रास्ते आती है।

ये भी पढ़ें: BSF का 'मेड इन इंडिया' जुगाड़, पाकिस्तानी ड्रोन का ऐसे करेगा खात्मा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट