Father's Day Special: दिल में पापा, दिमाग में आर्मी...आगरा की इस बेटी ने दस साल की उम्र में ही तय कर लिया था लक्ष्य

Father's Day Special: फादर्स डे पर को हम पापा के कुछ स्पेशल करते हैं जैसे गिफ्ट देना या पार्टी ऑर्गनाइज करना, लेकिन आगरा की एक बेटी ने पापा के सपने को ही जीने का उद्देश्य बना लिया। आगरा की रिचा पाराशर ने आर्मी अफसर अपने मृत पिता का सपना पूरा किया।  

एजुकेशन डेस्क। आज फादर्स डे मनाया जा रहा है। इस दिन को सभी अपने-अपने तरीके से सेलीब्रेट कर रहे हैं। फादर्स डे पर आज हम देश की एक ऐसी बेटी की बात करने जा रहे हैं जिसने पिता की मौत के बाद उनके सपने को जिंदगी का लक्ष्य बना लिया. हम बात कर रहे हैं आगरा की बेटी रिचा पाराशर की जिन्होंने बचपन में पिता की मौत के बाद उनके सपने को जिंदा रखा और आर्मी ऑफिसर बनकर उसे पूरा भी किया।

Father's Day Special: पापा का सपना पूरा करना ही था उद्देश्य
अगारा की रिचा पाराशर के पिता ब्रजेश पाराशर पुलिस विभाग में कार्यरत थे। रिचा के पिता उसे आर्मी अफसर बनाना चाहते थे और इंडियन आर्मी के बारे में उससे काफी बातें भी करते थे। रिचा 10 साल की थी जब उसके पिता की बीमारी से मौत हो गई थी। बृजेश ने दुनिया छोड़ दी लेकिन उनकी बेटी ने उनके सपने को टूटने नहीं दिया। दस साल की उम्र में ही उसने आर्मी अफसर बनने का सोच लिया। घर से भी उसे सपोर्ट और मोटिवेशन मिला।

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Fathers Day 2023: राजस्थान के यह पिता कभी स्कूल नहीं गए, लेकिन 4 बेटों को बना दिया अफसर, एक IAS भी बना

Arrmy Officer Richa Parashar on Father's Day: 2020 में रिचा का इंडियन आर्मी में सेलेक्शन  
रिचा पाराशर की मेहनत रंग लाई और 2020 में आर्मी अफसर बनकर पापा के सपने को पूरा किया। रिचा बताती हैं कि आर्मी अफसर बनने के बाद मन में बस एक ही दुख था कि काश पापा उन्हें सेना की वर्दी में देख पाते तो कितना खुश होते। एक साल की ट्रेनिंग के बाद 29  मई को चेन्नई पासिंग आउट परेड में रिचा को दो गोल्ड मेडल भी मिले। 

ये भी पढ़ें. Fathers day 2022: क्रिकेट के मैदान पर हिट है इन 5 बाप-बेटों की जोड़ी, देखें किस तरह पिच पर किया कमाल

father's day 2023: हिस्ट्री में एमए हैं आर्मी अफसर रिचा पाराशर
आर्मी अफसर रिचा पाराशर ने आगरा कॉलेज से बीए और वर्ष 2018 में हिस्ट्री में एमए किया है। इसके बाद वर्ष 2020 में डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी से एमफिल किया। साल 2020 में ही उनका सेलेक्श थल सेना अधिकारी के लिए हो गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
दिल्ली में 'महिला सम्मान योजना' पर विवाद, LG ने दिए जांच के आदेश
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी