राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा के बिगड़े बोल, कहा-मां अच्छे संस्कार नहीं देती तो बेटा पीएम जैसा बन जाता है...

राजस्थान में जैसे-जैसे चुनावी समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनेता भी चुनावे के रंग में रंगने लगे हैं। नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। अब राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां और पीएम पर निशाना साधा है।

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। अब केवल नेता ही नहीं उनके परिवारों पर भी बयान बाजी होना शुरु हो चुका है। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां और पीएम पर निशाना साधा है।

पीएम मोदी की तुलना रंधावा ने शंख से कर दी

Latest Videos

रंधावा ने कहा कि एक बार कोई सज्जन कहीं जा रहे थे तो उन्हें प्रधानमंत्री जैसा एक संत मिल गया। संत ने सज्जन को एक शंख दे दिया और कहा कि इससे जो भी मांगोगे वह मिल जाएगा जब इस सज्जन को भूख लगी तो उसने खाना मांगा और प्यास लगी तो पानी लेकिन उससे कुछ भी नहीं मिला इसके बाद जब वह सज्जन संत के पास आया तो कहा कि इस शंख से तो मुझे कुछ भी नहीं मिल रहा। ऐसे में संत ने जवाब दिया कि इससे कुछ भी नहीं मिलने वाला यह गपोड शंख है। मोदी शंख है जो एक की जगह दो बात कर देगा।

'मां ही शिक्षा नहीं देती तो फिर बच्चा प्राइम मिनिस्टर जैसा बन जाता'

वही रंधावा ने कहा कि मैं और मेरा परिवार तो हमेशा से कांग्रेस से ही रहे हैं। इस वजह से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं। आज यहां खड़ा हूं तो अपनी मां पार्टी की वजह से खड़ा हूं जो पार्टी का नहीं हुआ वह किसी का नहीं हुआ पार्टी भी मां की तरह होती है जो अच्छी शिक्षा देती है तो बच्चा बड़ा होकर अच्छा ही करता है लेकिन यदि मां ही शिक्षा नहीं देती तो फिर बच्चा प्राइम मिनिस्टर जैसा बन जाता है।

कोई नेता दो-तीन महीने जेल में चला जाए तो क्या होगा...

वहीं राजस्थान में लगातार हो रही ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर बोलते हुए रंधावा ने कहा कि जेलों को इंसानों के लिए ही बनाया गया है यदि वहां पर 2 या 3 महीने कोई नेता रह जाएगा तो क्या हो जाएगा। कांग्रेस नहीं आजादी के लिए न जाने कितने दिन जेल काटी है अब अगर और काट लेंगे तो क्या हो जाएगा।

पूरे चुनावी मूड में हैॆ रंधावा

वही आपको बता दें कि रंधावा इन दिनों पूरे चुनावी मूड में है। लगातार वह राजस्थान में अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उनके साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी हमेशा मौजूद रहते हैं। हाल ही में वह राजस्थान के सीकर जिले में गए जहां हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका अभिवादन भी किया।

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार में विधायकों की खरीद से लेकर करप्शन तक...राजेन्द्र गुढा की लाल डायरी में लिखा है 500 Cr. का काला हिसाब!

वीडियो में देखिए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा के बिगड़े बोल…

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!