बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के बारां में कथा प्रवचन करने आए बागेश्व धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी का पोस्ट वायरल होने से हड़कंप मच गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बारां में बाबा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

बारां। राजस्थान के बांरा शहर में इन दिनों बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री का कथा प्रवचन चल रहा है, लकिन यहां उन्हें जान का खतरा भी है। सोशल मीडिया पर एक आदमी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी है। जांच के बाद पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति यूपी का रहने वाला है। 

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने क्विक एक्शन लेते हुए आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया है। धमकी देने वाले आरोपी का नाम अनस बताया जा रहा है। इस मामले के बाद से बांरा में बाबा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल अनस को बरेली पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Latest Videos

पढ़ें. राजस्थान में चुनाव से पहले बाबा बागेश्वर की एंट्री, जानिए इसके मायने

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धमकी भरा मैसेज
बरेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया से लिया गया एक स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हो रहा था। इस स्क्रीन शॉट में अनस नाम के व्यक्ति ने बाबा की हत्या करने की धमकी दी थी और साथ ही अपशब्द भी लिखे थे। पुलिस ने आईपी एड्रेस और अन्य तरीकों से जांच-पड़ताल की तो पता चला कि वह बरेली इलाके का रहने वाला है। आज पुलिस ने उसे अरेस्ट भी कर लिया है। 

बारां में बड़ी सभा कर करे धीरेंद्र शास्त्री
इस मामले की सूचना राजस्थान पुलिस को भी मिली है। पुलिस ने बांरा शहर में हो रही बाबा की सभा में सुरक्षा बढ़ा दी है। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री दो दिन के लिए राजस्थान आए हैं। कल यानि तीस सितंबर को उनकी सीकर जिले में उनकी सभा थी और आज बांरा शहर में उनकी बड़ी सभा है। आगामी दिनों में राजस्थान में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के और भी दौरे प्रस्तावित हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा