धार्मिक यात्रा पर गए परिवार की बस जयपुर में ट्रक से टकराई, दो की मौत...24 घायल

Published : Sep 04, 2023, 12:37 PM IST
accident rajasthan

सार

जयपुर में धार्मिक यात्रा पर निकले परिवार की बस हादसे का शिकार हो गई। घटना में दो बालिकों की मौत हो गई जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए।

जयपुर।  राजधानी जयपुर में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। जयपुर ग्रामीण इलाके में रविवार देर रात बस, ट्रक और ट्रेलर की आपस में जोरदार टक्कर में  दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात दौसा मनोहरपुरा नेशनल हाईवे पर पर हादसा होने से कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हुआ। 

धार्मिक यात्रा पर निकला था परिवार
आंधी थाना पुलिस ने बताया कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला एक कुनबा जिसमें करीब 30 लोग शामिल हैं, धार्मिक यात्रा पर निकले थे। उन्होनें एक निजी बस को किराये पर लिया था। बस में वे सीकर जिले स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन करने आए थे। उसके बाद एमपी में धार्मिक यात्रा के लिए जा रहे थे, लेकिन सीकर से जयपुर आने के दौरान नेशनल हाईवे पर बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। 

पढ़ें पुष्कर में हादसा: भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे 2 भाइयों को कार ने कुचला

24 से अधिक घायल हालत में भर्ती
घटना में कई लोगों को चोट आई। इस दौरान बस में सवार लोग नीचे उतर आए और घयलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करने लगे। तभी एक अचानक पीछे से आए एक टैंकर ने पीछे से बस को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर ट्रक की टक्कर से भी तेज थी। हादसे में दो बालिकाओं की मौत हो गई जबकि 24 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 8 घायलों की हालत बेहद गंभीर  बताई जा रही है। 

घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया
सूचना पर पुलिस भी पहुंची और एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। तीनों वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे खड़ा कराया गया। उसके बाद देर रात यातायात संचालन शुरू हो सका। हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भी भीड़ जुट गई।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची