राजस्थान के टोंक जिले में मचा बवालः बच्चों की मामूली बात पर दो पक्ष भिड़े, जमकर चले पत्थर, कई पुलिसकर्मी हुए घायल

राजस्थान के टोंक जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बच्चों की मामूली बात में बड़ों के दखल के बाद इतना बवाल मचा कि जमकर पथराव हुआ। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए। जिसके चलते हल्का बल भी प्रयोग भी करना है। मौके पर तनाव का माहौल।

टोंक (tonk news). खबर राजस्थान के टोंक जिले से है। टोंक जिले में मालपुरा क्षेत्र में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। पूरे जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। इस घटनाक्रम में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मारपीट और पथराव में 4 से 5 लोग घायल हुए हैं। साथ ही 3 पुलिसकर्मियों के भी चोटे आई है।

बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद हुई पत्थरबाजी

Latest Videos

दरअसल टोंक जिले के मालपुरा इलाके में रविवार की शाम पुरानी तहसील क्षेत्र में बच्चों के खेलने के दौरान हुए झगड़े में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों के लोग बातचीत कर मामला सुलझा पाते इससे पहले ही अचानक पथराव शुरू हो गया। करीब 2 घंटे तक दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया । कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन पुलिस भी दोनों पक्षों को शांत नहीं कर सकी । नतीजा यह रहा कि जब पुलिस ने दोनों पक्षों को काबू करने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर डाला ।

पथराव में पुलिसकर्मी हुए घायल

पथराव में 3 पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं । 4 से 5 लोग भी घायल हुए हैं , जिनमें से दो की हालत गंभीर है। मौके पर एएसपी राकेश कुमार , एडीएम शिवचरण मीणा , एसडीएम महिपाल सिंह समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि पथराव करने वाले अधिकतर लोग मौके से लापता है। कुछ लोगों ने इस घटनाक्रम के वीडियो भी बनाए हैं , उनकी पुलिस तलाश कर रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

इसे भी पढ़े- ईद से ठीक पहले आरक्षण की आग में झुलसा भरतपुर: हाइवे किया जाम, प्रशासन ने किया इंटरनेट बैन, सड़कों पर 4 समाज के लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh