टोंक (tonk news). खबर राजस्थान के टोंक जिले से है। टोंक जिले में मालपुरा क्षेत्र में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। पूरे जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। इस घटनाक्रम में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मारपीट और पथराव में 4 से 5 लोग घायल हुए हैं। साथ ही 3 पुलिसकर्मियों के भी चोटे आई है।
बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद हुई पत्थरबाजी
दरअसल टोंक जिले के मालपुरा इलाके में रविवार की शाम पुरानी तहसील क्षेत्र में बच्चों के खेलने के दौरान हुए झगड़े में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों के लोग बातचीत कर मामला सुलझा पाते इससे पहले ही अचानक पथराव शुरू हो गया। करीब 2 घंटे तक दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया । कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन पुलिस भी दोनों पक्षों को शांत नहीं कर सकी । नतीजा यह रहा कि जब पुलिस ने दोनों पक्षों को काबू करने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर डाला ।
पथराव में पुलिसकर्मी हुए घायल
पथराव में 3 पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं । 4 से 5 लोग भी घायल हुए हैं , जिनमें से दो की हालत गंभीर है। मौके पर एएसपी राकेश कुमार , एडीएम शिवचरण मीणा , एसडीएम महिपाल सिंह समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि पथराव करने वाले अधिकतर लोग मौके से लापता है। कुछ लोगों ने इस घटनाक्रम के वीडियो भी बनाए हैं , उनकी पुलिस तलाश कर रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
इसे भी पढ़े- ईद से ठीक पहले आरक्षण की आग में झुलसा भरतपुर: हाइवे किया जाम, प्रशासन ने किया इंटरनेट बैन, सड़कों पर 4 समाज के लोग
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।