अब अजमेर में रेल की पटरियों पर मिली खतरनाक चीज, पायलट की सूझबूझ से साजिश विफल

Published : Sep 26, 2024, 04:22 PM ISTUpdated : Sep 26, 2024, 04:24 PM IST
train derailment plot in rajasthan ajmer suspicious carton

सार

अजमेर में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया जब दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पायलट ने पटरियों पर संदिग्ध सामान देखा। जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह एक दुर्घटना थी या तोड़फोड़ की कोशिश।

जयपुर। देश भर में कई जगहों पर ट्रेन पलटाने की साजिशें चल रही हैं। हांलाकि इनमें से एक में भी अभी तक बदमाशों को कामयाबी नहीं मिल सकी है। राजस्थान में ही पिछले कुछ दिनों में इस तरह के 4 केस सामने आ चुके हैं। अब राजस्थान के अजमेर जिले से इसी तरह का एक और केस सामने आया है, जब पटरियों पर संदिग्ध सामान रखा मिला। गनीमत रही कि पैसेंजर ट्रेन के पायलट को समय पर यह सामान दिख गया और उसने तेजी से ब्रेक खींच दिए। जिससे ट्रेन रुक गई और एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। जिस वक्त ये हुआ पैंसेंजर ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी थी।

अजमेर में सुभाष नगर फाटक के नजदीक देर रात की घटना

दरअसल अजमेर में सुभाष नगर फाटक के नजदीक देर रात का यह मामला है। दरअसल दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12990 अहमदाबाद की ओर जा रही थी। इस दौरान जब अजमेर से होकर ये ट्रेन गुजरी तो यह घटना हुई। पायलट को काफी दूर से पटरी पर संदिग्ध सामान दिखा। बाद में जब ब्रेक लगाकर पायलट और साथी नीचे उतरे तो पता चला कि यह कागज का एक कार्टन था। इसकी सूचना RPF को भी भेजी गई। आरपीएफ की टीम भी तुरंत मौके पर आ पहुंची।

तह तक जाने की कोशिश में जुटीं जांच टीमें

फिलहाल इस बारे में जांच की जा रही है कि यह कार्टन उड़कर पटरियों पर आ गिरा या फिर इसे सुनियोजित तरीके से यहां पर रखा गया था। आरपीएफ की टीम आसपास के इलाकों में भी सर्च कर रही है। जिस जगह पर यह कार्टन मिला है, वह स्थान आबादी इलाकों के नजदीक ही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजस्थान में बाइक का चेचिस, सीमेंट के ब्लॉक, भारी पत्थर समेत अन्य कई तरीकों से ट्रेन पलटाने की कोशिशें की जा चुकी हैं। एक्सप्रेस ट्रेन करीब आधा घंटा तक रुकी रही, इस कारण दो अन्य ट्रेनों को भी रोका गया।

 

ये भी पढ़ें...

शादी करिए और सरकार से लीजिए 5 लाख रुपए, जानिए कैसे और किसे मिलेगा लाभ

गाय ने कार में की सनरूफ एंट्री! नागौर में सड़क हादसे का अनोखा मामला

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची