अब अजमेर में रेल की पटरियों पर मिली खतरनाक चीज, पायलट की सूझबूझ से साजिश विफल

अजमेर में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया जब दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पायलट ने पटरियों पर संदिग्ध सामान देखा। जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह एक दुर्घटना थी या तोड़फोड़ की कोशिश।

Surya Prakash Tripathi | Published : Sep 26, 2024 10:52 AM IST / Updated: Sep 26 2024, 04:24 PM IST

जयपुर। देश भर में कई जगहों पर ट्रेन पलटाने की साजिशें चल रही हैं। हांलाकि इनमें से एक में भी अभी तक बदमाशों को कामयाबी नहीं मिल सकी है। राजस्थान में ही पिछले कुछ दिनों में इस तरह के 4 केस सामने आ चुके हैं। अब राजस्थान के अजमेर जिले से इसी तरह का एक और केस सामने आया है, जब पटरियों पर संदिग्ध सामान रखा मिला। गनीमत रही कि पैसेंजर ट्रेन के पायलट को समय पर यह सामान दिख गया और उसने तेजी से ब्रेक खींच दिए। जिससे ट्रेन रुक गई और एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। जिस वक्त ये हुआ पैंसेंजर ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी थी।

Latest Videos

अजमेर में सुभाष नगर फाटक के नजदीक देर रात की घटना

दरअसल अजमेर में सुभाष नगर फाटक के नजदीक देर रात का यह मामला है। दरअसल दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12990 अहमदाबाद की ओर जा रही थी। इस दौरान जब अजमेर से होकर ये ट्रेन गुजरी तो यह घटना हुई। पायलट को काफी दूर से पटरी पर संदिग्ध सामान दिखा। बाद में जब ब्रेक लगाकर पायलट और साथी नीचे उतरे तो पता चला कि यह कागज का एक कार्टन था। इसकी सूचना RPF को भी भेजी गई। आरपीएफ की टीम भी तुरंत मौके पर आ पहुंची।

तह तक जाने की कोशिश में जुटीं जांच टीमें

फिलहाल इस बारे में जांच की जा रही है कि यह कार्टन उड़कर पटरियों पर आ गिरा या फिर इसे सुनियोजित तरीके से यहां पर रखा गया था। आरपीएफ की टीम आसपास के इलाकों में भी सर्च कर रही है। जिस जगह पर यह कार्टन मिला है, वह स्थान आबादी इलाकों के नजदीक ही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजस्थान में बाइक का चेचिस, सीमेंट के ब्लॉक, भारी पत्थर समेत अन्य कई तरीकों से ट्रेन पलटाने की कोशिशें की जा चुकी हैं। एक्सप्रेस ट्रेन करीब आधा घंटा तक रुकी रही, इस कारण दो अन्य ट्रेनों को भी रोका गया।

 

ये भी पढ़ें...

शादी करिए और सरकार से लीजिए 5 लाख रुपए, जानिए कैसे और किसे मिलेगा लाभ

गाय ने कार में की सनरूफ एंट्री! नागौर में सड़क हादसे का अनोखा मामला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
अब क्या करेंगी CM Atishi ? क्या दिल्ली वाले देखेंगे एक नया सियासी ड्रामा
फिरोजाबादः चिता को आग लगाने से पहले पता चला एक सच और भाग खड़ा हुआ परिवार
Pitru Paksh पर तुलसी का ये खास उपाय कर देगा पितरों को खुश, बना रहेगा आशीर्वाद