कोटा में दो साल के मासूम की गर्म दूध के पतीले में गिरने से मौत हो गई। मां दूध पतीले में भरकर आंगन में ठंडा होने के लिए रखा था तभी बच्चा वहां पहुंच गया और पतीले में जा गिरा। रविवार रात 12 दिन बाद उसने दम तोड़ दिया।
कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में गर्म दूध दो साल के मासूम के लिए काल साबित हुआ। जिले में एक बच्चा गर्म दूध के पतीले में गिर गया। हादसे में उसके पूरे शरीर पर फफोले पड़ गए। मासूम को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन 12 दिन बाद आखिरकर मासूम ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बच्चा करीब 70 फीसदी तक झुलस गया था।
गर्म दूध के पतीले में गिरा बच्चा
कोटा के बपावर इलाके में घास भैरू मोहल्ले में रहने वाले रवि कुमार के दो साल के बच्चे की मौत हो गई। नौ अगस्त को वह अपने काम पर चल गया था। रवि की पत्नी रानी और उसका दो साल का बच्चा तरुण घर पर ही थे। दोपहर में बच्चा रोने लगा और मां से दूध मांगने लगा। मां ने पतीले में दूध गर्म किया और उसे ठंडा होने के लिए फर्श पर रख दिया। इस दौरान दो साल का तरुण खेलते-खेलते वहां आ गया और वह पतीले में गिर गया।
पढ़ें. राजस्थान के इन डॉक्टरों को लोग कह रहे भगवान, 9 दिन के मासूम को मौत के मुंह से निकाल लाए
एमबीएस अस्पताल में 12 दिन भर्ती
गर्म दूध तरुण पर पड़ा वह चीखने लगा। इस पर जब मां पहुंची तो बेटे की हालत देख वह भी बदहवास हो गई।उसने तुरंत इसकी सूचना पति को दी। इसके बाद माता-पिता बच्चे को एमबीएस अस्पताल ले पहुंचे। नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत बच्चे का इलाज शुरू किया।
पढ़ें स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल जा रही थी मासूम, ट्रक ने मारी टक्कर, 15 जगह से टूटी हड्डियां, तोड़ दिया दम
बच्चे की हालत गंभीर देख डॉक्टरों की टीम भी उसे बचाने के लिए जुट गई। डॉक्टरों की माने तो बच्चे के शरीर पर फफोले पड़ गए थे। बच्चा करीब 70 फीसदी तक झुलस गया था। 12 दिन तक मासूम ने जिंदगी के लिए संघर्ष किया और फिर रविवार रात उसकी मौत हो गई।