SHOCKING MEWS: कोटा में गर्म दूध के पतीले में गिरा 2 साल का मासूम, मौत

Published : Aug 21, 2023, 02:34 PM ISTUpdated : Aug 21, 2023, 05:35 PM IST
child

सार

कोटा में दो साल के मासूम की गर्म दूध के पतीले में गिरने से मौत हो गई। मां दूध पतीले में भरकर आंगन में ठंडा होने के लिए रखा था तभी बच्चा वहां पहुंच गया और पतीले में जा गिरा। रविवार रात 12 दिन बाद उसने दम तोड़ दिया।  

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में गर्म दूध दो साल के मासूम के लिए काल साबित हुआ। जिले में एक बच्चा गर्म दूध के पतीले में गिर गया। हादसे में उसके पूरे शरीर पर फफोले पड़ गए। मासूम को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन 12 दिन बाद आखिरकर मासूम ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बच्चा करीब 70 फीसदी तक झुलस गया था। 

गर्म दूध के पतीले में गिरा बच्चा
कोटा के बपावर इलाके में घास भैरू मोहल्ले में रहने वाले रवि कुमार के दो साल के बच्चे की मौत हो गई। नौ अगस्त को वह अपने काम पर चल गया था। रवि की पत्नी रानी और उसका दो साल का बच्चा तरुण घर पर ही थे। दोपहर में बच्चा रोने लगा और मां से दूध मांगने लगा। मां ने पतीले में दूध गर्म किया और उसे ठंडा होने के लिए फर्श पर रख दिया। इस दौरान दो साल का तरुण खेलते-खेलते वहां आ गया और वह पतीले में गिर गया।

पढ़ें. राजस्थान के इन डॉक्टरों को लोग कह रहे भगवान, 9 दिन के मासूम को मौत के मुंह से निकाल लाए

एमबीएस अस्पताल में 12 दिन भर्ती
गर्म दूध तरुण पर पड़ा वह चीखने लगा। इस पर जब मां पहुंची तो बेटे की हालत देख वह भी बदहवास हो गई।उसने तुरंत इसकी सूचना पति को दी। इसके बाद माता-पिता बच्चे को एमबीएस अस्पताल ले पहुंचे। नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत बच्चे का इलाज शुरू किया।

पढ़ें स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल जा रही थी मासूम, ट्रक ने मारी टक्कर, 15 जगह से टूटी हड्डियां, तोड़ दिया दम

बच्चे की हालत गंभीर देख डॉक्टरों की टीम भी उसे बचाने के लिए जुट गई। डॉक्टरों की माने तो बच्चे के शरीर पर फफोले पड़ गए थे। बच्चा करीब 70 फीसदी तक झुलस गया था। 12 दिन तक मासूम ने जिंदगी के लिए संघर्ष किया और फिर रविवार रात उसकी मौत हो गई।  

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा
12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 40 साल वाले भी करें Apply