राजस्थान में कुदरत का करिश्मा: महिला ने एक साथ जन्मे 4 बच्चे, मां ने नॉर्मल डिलीवरी से दिया जन्म

कहते हैं कुदरत कुछ भी करिश्मा कर सकती है। कुछ ऐसा अनोखा चमत्कार राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में देखने को मिला है। जहां एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक, चारों नवजात और प्रसूता पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

 

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से 4 बच्चों को जन्म दिया है। जिनमें दो लड़के और दो लड़कियां हैं। हालांकि बच्चों का वजन कम है लेकिन उनकी स्वास्थ्य हालत में सुधार है। वही मां की स्वास्थ्य हालत भी ठीक है। बच्चों को एहतियात के तौर पर बच्चों एसएनसीयू में भर्ती किया गया है।

अल्ट्रासाउंड में पता चलने के बाद भी परिवार ने नहीं कहा ना...

Latest Videos

हॉस्पिटल प्रशासन के मुताबिक श्रीगंगानगर शहर की यादव कॉलोनी निवासी शालू पत्नी गुलविंदरसिंह को लेबर पेन शुरू हुआ तो डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल लाया गया। करीब डेढ़ दिन तक हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद शालू ने बच्चों को जन्म दिया। इसके पहले भी शालू के एक बच्चा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि परिवार को पहले अल्ट्रासाउंड में ही पता चल चुका था कि शालू के पेट में 4 बच्चे हैं।

7 लाख में एक होता है ऐसा अनोखा केस

डॉक्टर्स का कहना है कि आमतौर पर महिला की डिलीवरी 37 सप्ताह के बाद होती है लेकिन शालू के यह डिलीवरी 28 से 29 सप्ताह के बीच ही हो गई। वहीं दूसरी तरफ बच्चों का वजन 600 से 650 ग्राम के बीच है। डॉक्टर का कहना है कि बिना आईवीएफ के ऐसा केस 7 लाख में एक होता है। क्योंकि आईवीएफ में जाइबोरेट बाहर बनाया जाता है। सक्सेस रेट ज्यादा रखने के लिए कई बार इनकी संख्या ज्यादा कर दी जाती है ऐसे में आईवीएफ ऐसा होना संभव है।

पहले भी राजस्थान में आ चुके हैं इस तरह के मामले

आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान के सीकर जिले में बीते 2 महीने में दो अलग-अलग महिलाओं को तीन-तीन बच्चे पैदा हुए हालांकि इस मामले में डॉक्टर्स का कहना था कि ऐसे केस 10 हजार में एक होते है।

 

यह भी पढ़ें-सिर्फ 4 घंटे में ही स्टार बन गई यह बच्ची, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी वीडियो शेयर किया

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा