सार
राजस्थान में एक बच्ची का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बच्ची ने ऐसा अनोखा डांस किया है कि वह चार घंटे में स्टार बन गई है। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लड़की की तारीफ करते हुए उसके वीडियो को शेयर किया है।
जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सवेरे ग्रामीण वेशभूषा में डांस करती हुई इस बच्ची का वीडियो शेयर किया है । करीब 57 सेकंड के इस वीडियो में बच्ची ने शानदार डांस किया है । मुख्यमंत्री ने लिखा है कि जन सम्मान वीडियो कॉनटेस्ट में आए इस वीडियो को देखने के बाद मैं इसे शेयर करने से खुद को नहीं रोक सका। इस डांस पर बच्ची को शानदार कमेंट मिल रहे हैं । वीडियो में फिलहाल बच्ची के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जिस गाने पर वह डांस कर रही है वह अनूठा है ।
गहलोत सरकार रोज लगा रही है अपने बेहतर योजनाओं का कैंप
दरअसल राजस्थान में 24 अप्रैल से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को मिलने वाली 10 सुविधाओं के बारे में कैंप लगाना शुरू किया है । पूरे राजस्थान में हजारों कैंप लगाए गए हैं और इन कैंप में सरकारी सुविधाएं एक ही जगह पर मिलना आश्वस्त किया जा रहा है। फ्री बिजली, फ्री मेडिकल सुविधा , बसों का आधा किराया समेत 10 तरह की सुविधाएं सरकार हाथों-हाथ इन कैंप में दे रही है।
जो अच्छा वीडियो सरकार को भेजेगा...सीएम गहलोत देंगे उसे ढाई लाख रुप
राहत कैंप का प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी सप्ताह एक वीडियो कॉन्टेस्ट शुरू किया था, उसमें कहा गया था कि जो लोग सरकारी योजनाओं के बारे में अच्छे वीडियो बनाकर भेजेंगे सरकार उन्हें हर रोज ढाई लाख रुपए का इनाम देगी। इसकी शुरुआत होने पर अब सरकार के पास हर रोज हजारों वीडियो आ रहे हैं ।
लड़की का वीडियो 4 घंटे में 70,000 से ज्यादा बार देखा गया
इन्हीं में से एक वीडियो इस बच्ची का है जो सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए बनाए गए गाने पर डांस कर रही है । मुख्यमंत्री ने यह वीडियो खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है और उसे 4 घंटे में ही 70,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 12000 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और हजारों लोग शेयर कर चुके हैं । यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और पसंद किया जा रहा है।
वीडियो में देखें बच्ची का हुनर