अनोखी खबर: 45 साल तक सब्जी बेचने वाले 75 साल के पारसराम को दी गई ऐसी विदाई, देखकर गदगद हो गए लोग

जोधपुर शहर में 75 साल के सब्जी विक्रेता को 45 साल तक सेवा देने के बाद ऐसी विदाई दी उसको एक बार को यकीन नहीं हुआ वहीं देखने वालों की आंखे खुशी से नम हो आई। विक्रेता के लिए गांव वालों ने हजारों रुपए जुटाए फिर ढोल नगाड़ों के साथ घर तक छोड़ कर आए।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 16, 2023 1:18 PM IST / Updated: Jun 17 2023, 02:18 PM IST

जोधपुर. राजस्थान से अक्सर ऐसी खबरें आती हैं जो इमोशनल कर देती हैं, इसी तरह का एक और मामला राजस्थान के जोधपुर शहर के ग्रामीण इलाके से है। करीब 45 साल से मोहल्ले वालों को शुद्ध और ताजा सब्जियां खिलाने वाले 75 साल के सब्जी विक्रेता को गांव वालों ने इतनी शानदार विदाई दी, कि लोगों की आंखें नम हो गई।

जोधपुर के ग्रामीण इलाके से अनोखा मामला आया सामने

Latest Videos

दरअसल जोधपुर ग्रामीण इलाके में स्थित पीपाड़ तहसील के कांगड़ा गांव में रहने वाले पारसराम माली करीब 45 साल से सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं। तहसील इलाके की कई मोहल्लों में वह हर सवेरे करीब 7:00 बजे नियमित रूप से सब्जी बेचने पहुंचते थे और उसके बाद 10:00 बजे तक मोहल्ले वालों को शुद्ध और ताजा सब्जियां बेचते थे। बेहद कम दामों में शुद्ध और ताजा सब्जियां मिलने के कारण गांव वालों का उनसे तगड़ा अटैचमेंट था।

45 सालों तक ताजा सब्जी बेचने वाले काका को मिला अनोखा तोहफा

लेकिन लगातार उम्र बढ़ने के साथ साथ में सब्जी बेचने का काम कम करने लगे। कुछ दिन पहले गांव के लोगों को कहा कि अब वह सब्जी नहीं दे पाएंगे, क्योंकि उनका स्वास्थ्य खराब रहता है। ऐसे में इसकी जानकारी गांव के सरपंच प्रकाश बोराणा तक पहुंची तो उन्होंने सब्जी विक्रेता पारसराम माली के लिए एक छोटा सा आयोजन करने की सोची । गांव के कुछ लोगों ने रुपए इखट्टे किए और 1 लाख 51 हजार रुपए जमा करने के साथ अपने माली काका को सरप्राइस फेयरवेल पार्टी दी। गांव के कुछ लोग इस में जमा हुए।

गांववालों का ऐसा स्वागत देखकर इमोशनल हुए 75 साल के पारसराम

मौके पर जब पारसराम माली यानी माली काका सब्जी बेचने आखिरी दिन पहुंचे तो गांव वालों का ऐसा स्वागत देखकर वह इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। सरपंच ने कहा कि हम 45 साल से माली काका को हर रोज ताजा और स्वादिष्ट सब्जियों के साथ देखते आ रहे हैं, लेकिन अभी 75 साल के हो गए हैं तो आगे का जीवन सही से गुजरे इसके लिए गांव वालों ने अपनी ओर से कुछ भेंट माली काका को दी है । उसके बाद उन्हें उनके गांव तक ढोल नगाड़े बजाते हुए ग्रामीण छोड़ने भी गए। इस विदाई पार्टी की चर्चा पूरे गांव के साथ-साथ अब पूरे जिले में भी हो रही है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस के DGP की विदाई: दिया ऐसा गुरुमंत्र जिसे उतार कभी विफल नहीं होंगे आप...देखिए शानदार Video

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech