अनोखी खबर: 45 साल तक सब्जी बेचने वाले 75 साल के पारसराम को दी गई ऐसी विदाई, देखकर गदगद हो गए लोग

Published : Jun 16, 2023, 06:48 PM ISTUpdated : Jun 17, 2023, 02:18 PM IST
vegetable seller got farewell

सार

जोधपुर शहर में 75 साल के सब्जी विक्रेता को 45 साल तक सेवा देने के बाद ऐसी विदाई दी उसको एक बार को यकीन नहीं हुआ वहीं देखने वालों की आंखे खुशी से नम हो आई। विक्रेता के लिए गांव वालों ने हजारों रुपए जुटाए फिर ढोल नगाड़ों के साथ घर तक छोड़ कर आए।

जोधपुर. राजस्थान से अक्सर ऐसी खबरें आती हैं जो इमोशनल कर देती हैं, इसी तरह का एक और मामला राजस्थान के जोधपुर शहर के ग्रामीण इलाके से है। करीब 45 साल से मोहल्ले वालों को शुद्ध और ताजा सब्जियां खिलाने वाले 75 साल के सब्जी विक्रेता को गांव वालों ने इतनी शानदार विदाई दी, कि लोगों की आंखें नम हो गई।

जोधपुर के ग्रामीण इलाके से अनोखा मामला आया सामने

दरअसल जोधपुर ग्रामीण इलाके में स्थित पीपाड़ तहसील के कांगड़ा गांव में रहने वाले पारसराम माली करीब 45 साल से सब्जी बेचने का काम कर रहे हैं। तहसील इलाके की कई मोहल्लों में वह हर सवेरे करीब 7:00 बजे नियमित रूप से सब्जी बेचने पहुंचते थे और उसके बाद 10:00 बजे तक मोहल्ले वालों को शुद्ध और ताजा सब्जियां बेचते थे। बेहद कम दामों में शुद्ध और ताजा सब्जियां मिलने के कारण गांव वालों का उनसे तगड़ा अटैचमेंट था।

45 सालों तक ताजा सब्जी बेचने वाले काका को मिला अनोखा तोहफा

लेकिन लगातार उम्र बढ़ने के साथ साथ में सब्जी बेचने का काम कम करने लगे। कुछ दिन पहले गांव के लोगों को कहा कि अब वह सब्जी नहीं दे पाएंगे, क्योंकि उनका स्वास्थ्य खराब रहता है। ऐसे में इसकी जानकारी गांव के सरपंच प्रकाश बोराणा तक पहुंची तो उन्होंने सब्जी विक्रेता पारसराम माली के लिए एक छोटा सा आयोजन करने की सोची । गांव के कुछ लोगों ने रुपए इखट्टे किए और 1 लाख 51 हजार रुपए जमा करने के साथ अपने माली काका को सरप्राइस फेयरवेल पार्टी दी। गांव के कुछ लोग इस में जमा हुए।

गांववालों का ऐसा स्वागत देखकर इमोशनल हुए 75 साल के पारसराम

मौके पर जब पारसराम माली यानी माली काका सब्जी बेचने आखिरी दिन पहुंचे तो गांव वालों का ऐसा स्वागत देखकर वह इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। सरपंच ने कहा कि हम 45 साल से माली काका को हर रोज ताजा और स्वादिष्ट सब्जियों के साथ देखते आ रहे हैं, लेकिन अभी 75 साल के हो गए हैं तो आगे का जीवन सही से गुजरे इसके लिए गांव वालों ने अपनी ओर से कुछ भेंट माली काका को दी है । उसके बाद उन्हें उनके गांव तक ढोल नगाड़े बजाते हुए ग्रामीण छोड़ने भी गए। इस विदाई पार्टी की चर्चा पूरे गांव के साथ-साथ अब पूरे जिले में भी हो रही है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस के DGP की विदाई: दिया ऐसा गुरुमंत्र जिसे उतार कभी विफल नहीं होंगे आप...देखिए शानदार Video

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद
जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल