वसुंधरा के करीबी दरकिनार, पैरवी के बाद भी भैरो सिंह शेखावत के दामाद को टिकट नहींं

वसुंधरा राजे के करीबी भैरोसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह का टिकट भी काट दिया गया है। वसुंधरा राजे ने उनकी पैरवी भी की थी। पार्टी ने यहां से सांसद दीया कुमारी को टिकट दिया है।

जयपुर। सांसद दीया कुमारी को राजधानी की विद्याधर नगर सीट का जिम्मा सौंपा गया है। उनकी जीत के आसार इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि वे वर्तमान में सांसद हैं, जयपुर की ही रहने वाली हैं और यहीं से विधायक का चुनाव लड़ रही हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि 41 उम्मीदवारों की पहली सूची में वसुंधरा राजे को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है। इस बार वास्तव में आला कमान राजे का विक्लप तैयार करने में जुट गया है।

विद्याधर सीट से सांसद दीया कुमारी
चर्चा है कि जयपुर की जिस सीट पर सांसद दीया कुमारी को उतारा गया है, वह हर विधानसभा चुनाव में लगभग फिक्स रहती थी। यह सीट वसुंधरा राजे के राजनीतिक गुरु और भाजपा के बेहद दिग्गज नेता एवं पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दामाद के लिए रिजर्व थी।

Latest Videos

पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दामाद का टिकट कटा
उनके दामाद नरपत सिंह राजवी विद्याधर नगर के ही रहने वाले हैं और हर बार यहीं से टिकिट लेते आए हैं। वे चुनाव जीतते भी आ रहे थे। इस बार भी यही तय था कि उनका टिकट नहीं काटा जाएगा, लेकिन काट दिया गया। भाजपा ने जिताऊ उम्मीदवार होने के बाद भी उनका टिकट क्यों काटा दिया यह समझ नहीं आ रहा। बताया जा रहा है कि इस चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद अब उनकी राजनीति ही दांव पर लग गई है।

पढ़ें राजस्थान में कांग्रेस-भाजपा का गणित बिगाड़ेंगे छोटे दल, यहां देखें

सीएम के कई करीबियों के टिकट कटे
नरपति सिंह राजवी के अलावा सीएम की एक और नजदीकी राजपाल सिंह शेखावत का भी टिकट काट दिया गया है। वे झोटवाड़ा इलाके से तय उम्मीदवार थे। पिछली बार हांलाकि उनको हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार उनका टिकट तय माना जा रहा था। इसी तरह से भरतपुर की नगर सीट से पूर्व सीएम राजे की बेहद करीबी माने जाने वाली अनिता सिंह का भी टिकट काट दिया गया है। बताया जा रहा है कि अगली लिस्ट में भी इसी तरह से कई सांसद मैदान में उतारने की तैयारी है। टिकट फाइनल इस बार वास्तव में दिल्ली से हो रहा है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश