सिर में धंसा सूजा… अस्पताल पहुंचा युवक, पत्नी के प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश

Published : Nov 28, 2025, 01:29 PM IST
agra man attacked by wifes lover supri murder plot

सार

आगरा में सचिन शर्मा पर सिर में सूजा घोंपकर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस जांच में पता चला कि वारदात की साजिश उसकी पत्नी के प्रेमी राहुल ने 10 हजार की सुपारी देकर रची थी। पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आगरा की एक शांत-सी दिखने वाली शाम अचानक खून से सनी दहशत में बदल गई, जब एक युवक स्कूटी से घर लौटते वक्त रास्ते में मौत के मुंह में धकेल दिया गया। सिर में धंसा लोहे का सूजा, सड़क पर गिरता सचिन और अफरा-तफरी के बीच दौड़कर मदद करता एक दुकानदार, यह पूरा घटनाक्रम शहर के लिए किसी भयावह फिल्म की कहानी से कम नहीं था। लेकिन उससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावर कोई बाहरी दुश्मन नहीं, बल्कि सचिन की पत्नी का पुराना प्रेमी निकला।

स्कूटी से लौटते समय सचिन पर हुआ जानलेवा हमला

घटना 21 नवंबर की रात की है। आगरा निवासी सचिन शर्मा बोदला से लौट रहे थे। जैसे ही वह रास्ते में पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने चेहरे ढककर उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने नुकीले सूजे से सिर पर वार किया, जो सीधा सचिन के खोपड़ी में धंस गया।

खून से लथपथ हालत में वह सड़क किनारे गिर पड़े। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दुकानदार संतोष गर्ग ने मानवता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सचिन को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया। सचिन सिर में धंसे सूजे के साथ ही अस्पताल पहुंचा था, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं और जिसने मामले को और सनसनीखेज बना दिया।

यह भी पढ़ें: 11 नए स्टेशन! UP में बन रहा नया रेल कॉरिडोर, सहजनवा से दोहरीघाट तक सुपर कनेक्टिविटी

पत्नी के प्रेमी राहुल ने करवाया था हमला

एसपी हरीपर्वत के मुताबिक, जांच में सबसे चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। हमलावर कोई और नहीं, सचिन की पत्नी का पुराना प्रेमी राहुलथा। पुलिस की जांच में पता चला कि:

  • राहुल ने सचिन की हत्या करवाने का प्लान बनाया था
  • हत्या की सुपारी 10 हजार रुपये में योगेंद्र नाम के एक मजदूर को दी गई
  • योगेंद्र ने अपने भाई के साथ मिलकर कई दिनों तक सचिन की रेकी की
  • हमले का लक्ष्य था कि सचिन के सिर पर कई वार कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी जाए

लेकिन सूजा सिर में खतरनाक तरीके से धंस जाने की वजह से आरोपी दोबारा हमला नहीं कर सके और मौके से भाग निकले।

क्यों मारना चाहता था राहुल? पुलिस पूछताछ में खुलासा

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने राहुल, योगेंद्र और करण को सुल्तानपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ:

  • सचिन की पत्नी पिछले चार साल से राहुल के पास काम करती थी
  • इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध बन गए
  • 2024 में सचिन को इस रिश्ते पर शक हुआ
  • सचिन ने पत्नी की नौकरी छुड़वा दी
  • विवाद बढ़ने के बाद पत्नी ने भी राहुल से दूरी बना ली
  • इसी नाराजगी और बदले की भावना में राहुल ने सचिन को रास्ते से हटाने की योजना बना ली

आरोपी गिरफ्तार, सचिन की हालत स्थिर

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। अस्पताल के अनुसार सचिन की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, हालांकि सिर में गंभीर चोट होने के कारण उनकी मेडिकल निगरानी जारी है।

यह भी पढ़ें: 12 रुपये का बिल भरते ही खाली हुआ पूरा बैंक खाता: 85 साल के बुजुर्ग से 9.57 लाख की ठगी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP Scholarship: योगी सरकार ने वंचित छात्रों को दिया दोबारा मौका, जारी हुआ नया टाइम टेबल
New Year पार्टी में काशी से मुंबई जा रही थी 2 करोड़ की हीरोइन, बॉलीवुड से है कनेक्शन!