
आगरा की एक शांत-सी दिखने वाली शाम अचानक खून से सनी दहशत में बदल गई, जब एक युवक स्कूटी से घर लौटते वक्त रास्ते में मौत के मुंह में धकेल दिया गया। सिर में धंसा लोहे का सूजा, सड़क पर गिरता सचिन और अफरा-तफरी के बीच दौड़कर मदद करता एक दुकानदार, यह पूरा घटनाक्रम शहर के लिए किसी भयावह फिल्म की कहानी से कम नहीं था। लेकिन उससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावर कोई बाहरी दुश्मन नहीं, बल्कि सचिन की पत्नी का पुराना प्रेमी निकला।
घटना 21 नवंबर की रात की है। आगरा निवासी सचिन शर्मा बोदला से लौट रहे थे। जैसे ही वह रास्ते में पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने चेहरे ढककर उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने नुकीले सूजे से सिर पर वार किया, जो सीधा सचिन के खोपड़ी में धंस गया।
खून से लथपथ हालत में वह सड़क किनारे गिर पड़े। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दुकानदार संतोष गर्ग ने मानवता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सचिन को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया। सचिन सिर में धंसे सूजे के साथ ही अस्पताल पहुंचा था, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं और जिसने मामले को और सनसनीखेज बना दिया।
यह भी पढ़ें: 11 नए स्टेशन! UP में बन रहा नया रेल कॉरिडोर, सहजनवा से दोहरीघाट तक सुपर कनेक्टिविटी
एसपी हरीपर्वत के मुताबिक, जांच में सबसे चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। हमलावर कोई और नहीं, सचिन की पत्नी का पुराना प्रेमी राहुलथा। पुलिस की जांच में पता चला कि:
लेकिन सूजा सिर में खतरनाक तरीके से धंस जाने की वजह से आरोपी दोबारा हमला नहीं कर सके और मौके से भाग निकले।
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने राहुल, योगेंद्र और करण को सुल्तानपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ:
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। अस्पताल के अनुसार सचिन की हालत अब स्थिर बताई जा रही है, हालांकि सिर में गंभीर चोट होने के कारण उनकी मेडिकल निगरानी जारी है।
यह भी पढ़ें: 12 रुपये का बिल भरते ही खाली हुआ पूरा बैंक खाता: 85 साल के बुजुर्ग से 9.57 लाख की ठगी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।