
अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक शादीशुदा महिला पुलिसवाले के साथ बंद कमरे में इश्क फरमा रही थी। तभी अचानक उसका पति पहुंच गया। अपनी पत्नि को सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख वह आग बबूला हो गया। तभी मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए। इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल भी कर दिया।
पति पत्नी के बीच विवाद में हमदर्दी
दरसअल एक पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। जिसे सुलझाने के लिए सिपाही नरेश कुमार कई बार उनके घर भी गया था। इसी बीच सिपाही ने महिला को अपने मोबाइल नंबर दे दिए कि कभी कोई परेशानी हो तो फोन कर देना। लेकिन नंबर मिलने के बाद महिला और सिपाही के बीच फोन पर बातचीत शुरू हो गई। सिपाही ने हमदर्दी जताई तो महिला के उससे संबंध बन गए। ऐसे में पति को शक हुआ कि उसकी पत्नी कुछ गलत कर रही है। जिसके चलते उसने महिला का पीछा करना शुरू किया तो वह सिपाही के रूम में रंगरलियां मनाते हुए पकड़ाई। जिसके बाद उसने पत्नी की जमकर पिटाई भी की।
सिपाही को मुश्किल से छुड़ाया
नगर कोतवाली की मुरादाबादी चौकी पर तैनात सिपाही नरेश कुमार जब शादीशुदा महिला के साथ बंद कमरे में था, तभी उसके पति ने कई लोगों को रूम के बाहर एकत्रित कर लिया। इसके बाद उन्हें सिपाही की करतूत दिखाई। इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन बड़ी मुश्किल से सिपाही को पति के चुंगल से छुड़ाया।
यह भी पढ़ें : Rakshabandhan : 19 और 20 अगस्त को फ्री चलेंगी बसें, नहीं लगेगा बहनों का किराया
एसपी तक पहुंचा केस
इस मामले में सीओ सिटी ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक को भेजी है। हंगामे का वीडियो भी एसपी के संज्ञान में आया है। अब आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी। हालांकि एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें : महिला मरीज को अस्पताल में निर्वस्त्र कर वार्ड बॉय ने बनाया वीडियो
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।