
लखनऊ। कभी समाज की रीढ़ कहे जाने वाले मातृत्व और बचपन को स्वास्थ्य-सुरक्षा देना किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है। इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ और राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से राज्यस्तरीय महाअभियान की शुरुआत करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरण और मानदेय वृद्धि का ऐलान किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई, बच्चों का अन्नप्राशन कराया और पोषाहार वितरित किया। उन्होंने घोषणा की कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे और उनके मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी। सीएम ने कहा – “आंगनबाड़ी बहनों की सेवाओं का सम्मान उनके मानदेय और डिजिटल सशक्तिकरण से किया जाएगा। समय पर भुगतान और बेहतर ट्रेनिंग सुनिश्चित होगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।”
यह भी पढ़ें :धार से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: 3 लाख रोजगार और महिलाओं के लिए नई सौगात
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 20,324 स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत की। इन शिविरों में रक्तचाप, डायबिटीज, एनीमिया, टीबी, स्तन व सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारियों की निशुल्क जांच और इलाज की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही 507 रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें युवाओं को विशेष रूप से शामिल किया जा रहा है।
योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना योजना, कन्या सुमंगला और नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसे कदमों ने भारत की दिशा बदल दी है। यूपी सरकार ने भी 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों और 10 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है।
सीएम योगी ने बताया कि बीते आठ वर्षों में 41 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। शिशु मृत्यु दर 45 से घटकर 37 और मातृ मृत्यु दर 141 पर आ गई है। इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी को भी यूपी से पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा – “जब नीयत साफ और नीति स्पष्ट हो तो परिणाम जल्दी मिलते हैं। यूपी अब स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनेगा।”
सीएम योगी ने मातृत्व लाभ वितरण, रक्तदाताओं व निःक्षय मित्रों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि 15 दिन का यह अभियान विजयादशमी तक चलेगा और यूपी इसे जन-आंदोलन में बदल देगा।
यह भी पढ़ें: बिहार दौरे पर अचानक क्यों आ रहे अमित शाह! विशेष विमान से आने के पीछे क्या है बड़ा खेल?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।