वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शामी को यूपी सरकार ने दिया खास तोहफा, गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मोहम्मद शामी के गांव सहसपुर अलीनगर में मिनी स्टेडियम और जिम्नेजियम बनाया जाएगा। अमरोहा के डीएम ने इसके संबंध में प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया है।

Vivek Kumar | Published : Nov 18, 2023 6:16 AM IST / Updated: Nov 18 2023, 11:51 AM IST

अमरोहा। उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिकेट विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी को खास तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने फैसला किया है कि शामी के गांव में मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके साथ ही एक जिम्नेजियम भी तैयार किया जाएगा।

अमरोह का जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है। अमरोहा जिला प्रशासन ने शामी के पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम और एक जिम्नेजियम खोलने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने का फैसला किया है।

डीएम ने शामी के गांव जाकर देखी जमीन

अमरोहा के जिला मजिस्ट्रेट राजेश त्यागी ने कहा कि हम मोहम्मद शामी के गांव में एक मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव भेज रहे हैं। इसके साथ ही एक ओपन जिम्नेजियम भी तैयार किया जाएगा। हमारे पास है वहां (शामी गांव में) पर्याप्त जमीन है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में 20 स्टेडियम बनाने का निर्देश दिया है। इसके लिए अमरोहा जिले का भी चुनाव हुआ है। शुक्रवार को डीएम त्यागी के नेतृत्व में एक टीम शामी के गांव में गई। टीम ने मिनी स्टेडियम और जिम्नेजियम बनाने के लिए जमीन देखी।

यह भी पढ़ें- ODI World Cup Final: विश्वकप में क्यों मिलता है गोल्डेन बैट, 2023 में किसे मिलेगा यह पुरस्कार

वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं शामी

बता दें कि शामी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में सिर्फ छह मैचों में 23 विकेट लिए हैं। वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शामी को शुरुआत में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही थी। कप्तान रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर के साथ मैदान में उतर रहे थे। हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद शामी को टीम में जगह मिली। पहले ही मैच में उन्होंने पांच विकेट लेकर बता दिया कि वह क्यों भारतीय टीम के लिए जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: नरेंद्र मोदी के साथ फाइनल देखने आएंगे ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स

Read more Articles on
Share this article
click me!