कौन है 'डर्टी डांसर' फेम फेम एक्ट्रेस अलीशा खान, जिनकी मां बड़ी शातिर निकलीं?

Published : Sep 13, 2023, 02:15 PM ISTUpdated : Sep 13, 2023, 02:24 PM IST
ghaziabad news bollywood actress alisha khan mother arrested

सार

यूपी पुलिस ने फिल्म एक्ट्रेस अलीशा खान की मां को एक फ्रॉड केस में अरेस्ट किया है। मामला गाजियाबाद में सेना की करोड़ों रुपए की जमीन के फर्जीवाड़े से जुड़ा है।

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिल्म एक्ट्रेस अलीशा खान की मां को एक फ्रॉड केस में अरेस्ट किया है। मामला गाजियाबाद में सेना की करोड़ों रुपए की जमीन के फर्जीवाड़े से जुड़ा है। पुलिस ने दावा किया है कि सेना की ये जमीन धोखाधड़ी करके 10 करोड़ रुपए में बेची गई थी, जिसमें से 47 लाख रुपए अलीशा खान की मां परवीन बेगम के खाते में जमा हुए थे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलीशा खान विवाद, मां फ्रॉड में अरेस्ट

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में सब रजिस्ट्रार ने 28 जून को थाना सिहानी गेट में FIR दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया कि विजयनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में खसरा नंबर-529 सेना की जमीन है। यह 18710 वर्गमीटर जमीन साढ़े 10 करोड़ रुपए में मजीद नामक शख्स ने समीर मलिक को बेच दी।

इस जमीन की रजिस्ट्री 17 अगस्त 2022 को कराई गई थी। बैनामे में जमीन को खाली बताया गया था। हकीकत में जमीन पर आबादी बसी हुई है। मामले में मजीद, समीर मलिक, रजिस्ट्री के गवाह ओमपाल और नीरज आरोपी हैं। मजीद जेल भेजा जा चुका है।

एक्ट्रेस अलीशा खान की मां ने किया फ्रॉड

ACP रितेश त्रिपाठी के अनुसार, 12 सितंबर को परवीन बेगम को उनके फिरदौस बिल्डिंग स्थित घर से पकड़ा गया है। जिस जमीन को लेकर फ्रॉड हुआ, उसके डॉक्यूमेंट परवीन बेगम के पास थे। डॉक्यूमेंट में खसरा नंबर-529 को वक्फ बोर्ड की जमीन दिखाया गया है। लिहाजा परवीन उसे बेच नहीं सकती थीं। परवीन ने शातिर दिमाग इस्तेमाल करते हुए जमीन का पट्टा मजीद के नाम कर दिया। मजीद ने फिर जमीन अन्य लोगों को बेच दी।

कौन हैं एक्ट्रेस अलीशा खान?

यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली एक्ट्रेस अलीशा खान खुद को गाजीउद्दीन का वंशज बताती हैं। वो आईना में इमरान हाशमी के साथ नजर आई थीं। उन्हें माई हसबैंड वाइफ और डर्टी डांसर के लिए जाना जाता है।

हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम करने वालीं अलीशा के पति का नाम लव कपूर है, जो फिल्म प्रोड्यूसर हैं। कपल ने 2016 में शादी की थी। हालांकि बाद में अलीशा ने लव कपूर पर धोखाधड़ी का इल्जाम लगाकर छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें

अल जौहर ट्रस्ट केस-सपा नेता आजम खान के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

Miracle in Ayodhya:राम मंदिर के नीचे मिला एक और प्राचीन मंदिर

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर