अल जौहर ट्रस्ट केस-सपा नेता आजम खान के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान के ठिकानों पर बुधवार(13 सितंबर) की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। आईटी टीम जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई गड़बड़ियों के सुराग तलाश रही है।

Amitabh Budholiya | Published : Sep 13, 2023 4:53 AM IST / Updated: Sep 13 2023, 01:09 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजनीति में कभी खासा रुतबा रखने वाले और सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खान के ठिकानों पर बुधवार(13 सितंबर) की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। आईटी टीम जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई गड़बड़ियों के सुराग तलाश रही है। छापेमारी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जाएंगे।

आजम खान के ठिकानों पर आयकर का छापा, जानिए वजह

यूपी के पूर्व मंत्री एवं सपा के सीनियर लीडर आजम खान के रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में सुबह से ही आयकर की टीम की छापेमारी शुरू हो गई थी। 6 महीने पहले आयकर विभाग ने आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के आयकर हलफनामे की फिर से जांच शुरू की थी। आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए आयकर हलफनामे में कई गड़बड़ियां सामने आई थीं।

सूत्रों के मुताबिक, जब आयकर टीम की छापा मार रही थी, तब आजम खान रामपुर स्थित अपने घर पर थे। आयकर टीम आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट के खातों की जांच कर रही है। आयकर की टीम रामपुर में आजम खान के घर पर सुबह 7 बजे ही पहुंच गई थी।

आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी विवादों में

सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के आदेश पर आयकर विभाग की टीम छापा मारी करने पहुंची। आयकर की टीम ने आजम खान के करीबी और चमरौआ से सपा विधायक नसीर खान के घर पर भी छापा मारा है। नसीर खान जौहर ट्रस्ट में पदाधिकारी हैं। छापे के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। किसी को भी अंदर या बाहर नहीं जाने दिया गया।

उल्लेखनीय है कि रामपुर से 10 बार MLA और 2 बार सांसद रहे आजम खान की फैमिली पर 300 से अधिक मुकदमे चल रहे हैं। अकेले 92 मुकदमे सिर्फ आजम खान पर हैं। आजम की पत्नी डॉ. ताज़िन फातिमा भी सांसद और विधायक रही हैं। बेटा अब्दुल्ला आजम भी विधायक रहा है।

यह भी पढ़ें

घोसी की हार का लोकसभा चुनाव-2024 पर असर, खतरे में कइयों की पॉलिटिक्स

'घोसी' में INDIA से NDA की हार के पीछे ओवर कॉन्फिडेंस तो नहीं?

Share this article
click me!