जी-20 में आने वाले मेहमानों को दिया जाएगा काशी में तैयार हो रहा खास तोहफा, दिन-रात मेहनत कर किया जा रहा है काम

जी-20 सम्मेलन को लेकर लगातार तैयारियां जारी है। इस बीच काशी में गुलाबी मीनाकारी की कफलिंग का काम भी तेजी से चल रहा है। दिन-रात मेहनत कर कारीगर इसे बनाने में लगे हैं।

Contributor Asianet | Published : Jan 22, 2023 8:57 AM IST

अनुज तिवारी

वाराणसी: भारत में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जारी है। आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 20 देशों के मेहमान भारत पहुंचेंगे। मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारियां अभी से तेज हो गई है। सभी मेहमानों का स्वागत किस तरह से किया जाएगा इसको लेकर भी तैयारियों को शुरू कर दिया गया है। मेहमानों के स्वागत के लिए बनारस के गुलाबी मीनाकारी कई खास उपहार तैयार किया जा रहा है। जिससे विदेशी मेहमान यहां की हस्तकला और संस्कृति से परिचित हो सकें।

Latest Videos

ओडीओपी ऑफिस से आए गुलाबी मीनाकारी हस्तियों के पास आर्डर

जी-20 में मेहमानों के स्वागत के लिए लखनऊ के ओडीओपी ऑफिस से बनारस के गुलाबी मीनाकारी हस्तियों के पास आर्डर भी आ गए हैं और हस्तशिल्प इसे तैयार करने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। काशी के गायघाट इलाके में रहने वाले रमेश कुमार विश्वकर्मा का परिवार गुलाबी मीनाकारी से विभिन्न आकृतियों को बनाता है। इसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वह हमारे परिवार द्वारा बनाए गए गुलाबी मीनाकारी के आकृतियों को प्रमोट कर रहे हैं। हमारे पास जी-20 में आने वाले मेहमानों मेहमानों के लिए गुलाबी मीनाकारी की 2000 कफलिंग बन रही हैं। इसकी डिलीवरी 27 जनवरी तारीख को देनी है।

काम को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह

G20 में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए इस गुलाबी मीनाकारी से बनी कफलिंग को काफी आकर्षित कर रहे हैं। इसके लिए उसे खास प्रकार से तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुलाबी मीनाकारी का इतिहास बहुत पुराना है राजा महाराजा के समय में गुलाबी मीनाकारी काफी प्रचलन में थी, लेकिन जब से बीजेपी सरकार आई है उसके बाद से इसको पुनः बल मिला है। हम लोगों का जो रोजगार मर सा गया था वह पुनः जीवित हो गया है। इस ऑर्डर के कारण 3 महीने का काम उन्हें 20 दिन में ही पूरा करना पड़ रहा है। जिन्हें वो और उनके परिवार के सभी सदस्य दिन के 18 से 20 घण्टे काम कर पूरा कर रहें है। पीएम मोदी और सीएम योगी काशी के 400 साल पुराने इस कलाकारी की ब्रांडिंग कर रहें है तब से इससे जुड़े कारीगरों के पार ऑर्डर की भरमार है। 

आपको बता दें कि जून 2022 में जी-7 की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलाबी मीनाकारी के इसी कफलिंग सेट और ब्रोच को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी को भेंट किया था तब भी बनारस के इस कलाकारी की चर्चा पूरे दुनिया में शुरू हो गई थी और फिर इससे जुड़े कारीगरों के पास ऑर्डर की भरमार लग गई।

साउथ कोरिया से मेरठ आई दो युवतियों पर लगा धर्म परिवर्तन का आरोप, CCSU में हुए हंगामे का वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?