सार

मेरठ घूमने आई साऊथ कोरिया की युवतियों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया। युवतियों पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर हंगामा किया गया। इस मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मेरठ: भारत घूमने आईं कोरियाई युवती जब मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी पहुंची तो उन पर छात्रों ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया। छात्रों ने विदेशी युवतियों के सामने जमकर नारेबाजी भी की। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवतियों को पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची। यहां से पूछताछ के बाद उन्हें दिल्ली भेज दिया गया।

घूमने के लिए मेरठ आई थीं युवतियां

आपको बता दें कि चौधरी चरण सिंह पश्चिमी यूपी की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। यह युवतियां साउथ कोरिया से घूमने लिए आईं थीं। इसके बाद कैंपस में विदेशी युवतियों को देख जमकर नारेबाजी की। उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाकर युवतियों को भगा दिया। युवकों की इस हरकत से विदेशी युवतियां परेशान हो गईं। युवतियां जब सीसीएसयू कैंपस में घूम रही थीं तो कैंपस में उनके पास छात्र-छात्राएं आ पहुंची। इस बीच बातचीत में युवतियों ने उन्हें अपने ईसाई धर्म के बारे में बताया। कुछ छात्रों ने यहां उनसे अन्य चीजों को लेकर भी बातचीत की। युवतियां जब ईसाई धर्म और यीशू के बारे में बताने लगी तो लोगों ने वीडियो बना लिया और उन पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया। इस घटना को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

पुलिस ने आरोपों को बताया निराधार

इस मामले को लेकर विदेशी युवतियों ने बताया कि वह भारत में रहकर हिंदी सीख रही हैं। वो दिल्ली के किसी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। वह कोरिया जाकर वहां की जनता को हिंदी पढ़ाना चाहती हैं। मेरठ में वह अपनी सहेली से मिलने आई थीं और इसी बीच वह यूनिवर्सिटी आ पहुंची। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि छात्र बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। किसी भी छात्र के द्वारा इस मामले में कोई भी शिकायत पत्र भी नहीं दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस युवतियों से बदसलूकी करने वालों की तलाश में जुटी हुई है।

बाराबंकी: तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाकर कानूनगो के मुंशी ने खुद को लगाई आग, वीडियो आया सामने