UP GIS 2023: 18643 MOU हुए साइन, 32.92 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव, PM मोदी बोले- अब गुड गवर्नेंस से हो रही यूपी की पहचान

लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए पीएम मोदी लखनऊ पहुंच चुके हैं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ तमाम लोग मौजूद हैं।

लखनऊ: यूपी में तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज शुक्रवार से हो चुका है। समिट का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। समिट में तकरीबन 25 लाख करोड़ रुपए निवेश की उम्मीद जताई जा रही है। 

'अब सुशासन और गुड गवर्नेंस से हो रही यूपी की पहचान'

Latest Videos

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों के प्रति मेरी एक विशेष जिम्मेदारी और स्नेह है। इसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए इस आयोजन का हिस्सा बना हूं। पहले लोग कहते थे यूपी का विकास होना मुश्किल है। यहां कानून व्यवस्था सुधरना नामुमकिन है। यहां पहले आए दिन हजारों करोड़ के घोटाले होते थे। हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था। सिर्फ 5-6 साल के भीतर यूपी ने अपनी नई पहचान हासिल कर ली है। यह पहचान डंके चोट पर हुई है। यूपी को सुशासन और गुड गवर्नेंस से हो रही है। जो पहल की गई थी उसके परिणाम देखने को मिल रहे हैं। यूपी एकलौता ऐसा राज्य है जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। यूपी सीधे समुद्र से जुड़ रहा है गुजरात और महाराष्ट्र के पोर्ट से। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यूपी में सरकारी सोच और अप्रोच में इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए सार्थक बदलाव आया है। आज यूपी एक आशा एक उम्मीद बन चुका है। भारत अगर आज दुनिया के लिए ब्राइट स्पॉट है तो यूपी भारत के ग्रोथ को ड्राइव करने वाला एक अहम नेतृत्व दे रहा है।

'स्किल डेवलपमेंट और शिक्षा के क्षेत्र में भी हुआ काम'

यूपी में एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में भी विशेष काम हुआ है। अटल बिहारी वाजपेयी अटल हेल्थ यूनिवर्सिटी, मेजर ध्यानचंद्र स्पोर्ट यूनिवर्सिटी समेत अनेक संस्थान अलग-अलग स्किल के लिए युवाओं को तैयार करेंगे। यूपी के 16 लाख से अधिक युवाओं को अलग-अलग स्किल में ट्रेंड किया गया है। पीजीआई लखनऊ, आईआईटी कानपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कोर्स भी शुरू किए हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बताया कि NAAC में यूपी की 4 यूनिवर्सिटी में दुनिया को अपना लोहा मनवाया। एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी ओर संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश, इससे बेहतर पार्टनरशिप नहीं हो सकती। इस समय को गवाना नहीं चाहिए। भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है। भारत के उज्जवल भविष्य में दुनिया के उज्जवल भविष्य की गारंटी पड़ी है। यह निवेश सभी के लिए शुभ हो।

'18643 एमओयू हुए साइन, 32 लाख 92 हजार निवेश के मिले प्रस्ताव'

सीएम योगी ने कहा कि यूपी ने 6 वर्षों में जो भी उपलब्धी हासिल करने का प्रयास किया है वह पीएम मोदी के मंत्रों को हासिल करके ही किया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में नीदरलैंड, जापान, कोरिया, इटली, संयुक्त अरब अमीरात, मोरिसस पार्टनर कंट्री के रूप में योगदान दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मंत्रीमंडल के समूह ने 16 देशों के 21 शहरों में रोड शो के आयोजन किया थे। जहां राजदूतों ने सभी मंत्रियों को भरपूर सहयोग दिया। देश के 10 बड़े महानगरों में भी रोड शो के आयोजन किए गए। पिछले 6 वर्ष में राज्य के औद्योगिक परिदृश्य में सकारात्मक परिवर्तन आया है। निवेश महाकुंभ में 18 हजार 643 एमओयू वर्तमान में हुए हैं। 32 लाख 92 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव मिले। 92 लाख 50 हजार से अधिक रोजगार की संभावनाएं प्रदेश में होंगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए 9 लाख 55 हजार करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। बुंदेलखंड के लिए 4 लाख 28 हजार करोड़ निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए है। यूपी बीमारू राज्य के दंश से उठकर देश के ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहा है।

‘बीते कुछ सालों में भारत के लिए बदली दुनिया की सोच’

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि रही है। उन्होंने राष्ट्र को सशक्तिकरण का मार्ग दिखाया था आज उस मार्ग पर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। आज दुनिया भारत को आशा और संभावना की दृष्टि से देखती है। बदलते परिदृश्य में भारत ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस देश ने ऐसा भी समय देखा है जब संसाधनों के बावजूद लोग यहां आने से हिचकते थे। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्र में आर्थिक सुधार और बिजनेस कम्युनिटी के प्रति नई अप्रोच के बाद इसमें बदलाव देखा गया है। भारत की लगातार बढ़ती साख में हमारी बिजनेस कम्युनिटी का बहुत योगदान है। आज देश के नागरिकों ने देश के नेतृत्व, संभावनाओं पर नए भरोसा पैदा हुआ है। पिछले कुछ सालों में देश इतना बदला है तो उसका सिर्फ एक कारण है कि नेतृत्व बदला है। सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी ने लगातार विकास किया है। यूपी का मतलब अप हो गया है। कुछ साल पहले यूपी में इन्वेस्ट को वेस्ट समझा जाना लगा था। लेकिन आज यूपी में इन्वेस्ट को बेस्ट समझा जाने लगा है।

डिक्सन टेक्नोलॉजी ने 3 नए मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट खोलने का किया ऐलान

डिक्सन टेक्नोलॉजी के चैयरमेन सुनील वचानी ने कहा कि यूपी के भीतर तीन और मैन्युफैक्चरिंग सेंटर खोले जाएंगे। इस समय यूपी में 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी मौजूद हैं। देश में बिक्री हो रहे मोबाइल का 65 फीसदी उत्पादन यूपी में हो रहा है। देश तेजी से बढ़ते हुए यूपी को देख रहा है।

टाटा संस चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत कर रहा तरक्की

कार्यक्रम में पहुंचे टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि भारत तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तरक्की कर रहा है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश सिर्फ आर्थिक ग्रोथ ही नहीं बल्कि हर दिशा में विकास करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनसंख्या ही यहां की ताकत है। यूपी भारत की 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में बड़ा योगदान दे सकता है। टाटा संस भी यूपी के विकास में अपना सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुकेश अंबानी बोले- उत्तर प्रदेश बन रहा आशा का केंद्र

मुकेश अंबानी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि यहां दूसरी बार आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। लखनऊ पुण्य की नगरी है और यह लक्ष्मण की नगरी है। यूपी प्रभु राम और गंगा यमुना की नगरी है। नए भारत के लिए उत्तर प्रदेश आशा का केंद्र बन गया है। गोरखपुर से नोएडा तक विकास की गंगा बह रही है। प्रदेश में विकास को लेकर उद्योग और सहयोग दोनों की ही आवश्यकता है जिसे यूपी के द्वारा पूरा किया जा रहा है। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस अगले 4 साल में यूपी में 75 हजार करोड़ का निवेश करेगा। प्रदेश के सभी जिलों-गांवोंतक 5जी सर्विस दिसंबर 2023 तक पहुंच जाएगी।

'यूपी+योगी बहुत है उपयोगी'

कार्यक्रम के दौरान कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों के साथ देश तरक्की कर रहा है। देश के लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है। पीएम मोदी ने कहा था कि यूपी+योगी अब बहुत है उपयोगी। भारत देश की तेजी के साथ बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। भारत में काफी संभवनाएं हैं।

पीएम मोदी ने बटन दबाकर किया शुभारंभ, दिखाई गई सूक्ष्म फिल्म

पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम को शुरू किया औऱ यहां एक सूक्ष्म फिल्म भी दिखाई गई। इस मौके पर उनके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी भी मौजूद रहें। 

लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, कई उद्योगपति भी पहुंचे कार्यक्रम स्थल

इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं। उनका विमान अमौसी एयरपोर्ट पर उतरा और वहां से वह सीधे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। इसी के साथ कई बड़े उद्योगपति भी आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं। उद्योगपतियों के अलावा कई सिनेमा जगत की हस्तियां भी लखनऊ पहुंची हुई हैं। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं।

कार्यक्रम से पहले सीएम योगी ने किया ट्वीट

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि, 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' में आज से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय UPGIS-2023 में निवेशकों, नीति-निर्धारकों, कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों एवं सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है। उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एक साथ सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है। UPGIS-2023 प्रदेश को $01 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने के साथ ही देश को $05 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करेगा। विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, 'नए भारत' के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आस्था व उद्यमिता की पावन धरा उ.प्र. आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! आपके विजनरी नेतृत्व में उ.प्र. 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' मंत्र को आत्मसात कर 'उद्यम प्रदेश' बन रहा है।

UP GIS 2023: लखनऊ में लगेगा निवेशकों का मेला, 40 देशों से आएंगे डेलीगेट्स, पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...