
गाजीपुर। यूपी की राजनीति में प्रभावशाली माने जाने वाले अंसारी परिवार में इन दिनों रौनक का माहौल है। वर्षों से विवादों और मुकदमों के कारण सुर्खियों में रहने वाले इस परिवार में इस बार वजह कुछ अलग है। मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी का निकाह हो गया है और परिवार में नई बहू की एंट्री ने माहौल खुशियों से भर दिया है।
लेकिन यह निकाह सिर्फ एक पारिवारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि कई सवालों और दिलचस्प घटनाओं के साथ सुर्खियों में आ गया। आखिर निकाह में क्या हुआ? कौन है अंसारी परिवार की नई बहू? और इस पूरे आयोजन को इतना गुप्त क्यों रखा गया? पूरी कहानी जानिए।
15 नवंबर को दिल्ली के अशोक लॉन में उमर अंसारी का निकाह बेहद निजी माहौल में संपन्न हुआ। परिवार के चुनिंदा सदस्य और करीबी लोग ही इस कार्यक्रम में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि पूरे कार्यक्रम को गुप्त रखा गया था, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए, जिसके बाद निकाह की जानकारी बाहर आई।
यह भी पढ़ें: गली से गुज़र रही थी 13 साल की बच्ची, तभी आदमी ने की ऐसी गंदी हरक़त... CCTV में कैद
निकाह के दौरान उमर कई बार अपने पिता मुख्तार अंसारी को याद कर भावुक हो गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी पत्नी फातिमा को अपने पिता की एक तस्वीर भी दिखाई। मुख्तार अंसारी कुछ महीनों पहले बांदा जेल में हार्ट अटैक से निधन हो गया था, जबकि उमर की मां अफशा अंसारी फिलहाल फरार हैं। निकाह में उनका न होना परिवार के लिए भावुक क्षण था।
निकाह की पूरी जिम्मेदारी उमर के बड़े भाई और विधायक अब्बास अंसारी तथा भाभी निकहत अंसारी ने संभाली। उमर हाल ही में 30 अक्टूबर को कासगंज जेल से रिहा हुए थे। उन पर मां के फर्जी हस्ताक्षर करवाने का आरोप था, जिसके चलते उन्हें 3 अगस्त को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई।
उमर अंसारी का निकाह फातिमा से हुआ है। फातिमा गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कस्बे की रहने वाली हैं और क्षेत्र के जाने-माने कारोबारी मलिक मियां की नातिन बताई जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, उमर और फातिमा पहले से एक-दूसरे को जानते थे और परिवारों की सहमति से यह रिश्ता तय हुआ। निकाह में पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी सहित परिवार के कई सदस्य शामिल हुए।
उमर की मां अफशा अंसारी इस निकाह में मौजूद नहीं थीं। उनके ऊपर 1 लाख का इनाम घोषित है और उनके खिलाफ आजीवन वारंट जारी है। पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश में है, जिस कारण वे सार्वजनिक तौर पर दिखाई नहीं देतीं।
यह भी पढ़ें: Old Age Pension Scheme: अब बिना आवेदन मिलेगी पेंशन! जानें सरकार का नया आदेश क्या है
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।