THAR की छत पर खतरनाक डांस! पड़ा भारी, वीडियो वायरल

Published : Dec 11, 2024, 04:02 PM IST
up lakhimpur kheri highway reel viral dancing on thar roof police action

सार

लखीमपुर खीरी में शादी के जश्न में युवकों ने चलती थार पर डांस कर जान जोखिम में डाली। वायरल वीडियो पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

लखीमपुर खीरी | सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कुछ युवा नियम-कानून की धज्जियां उड़ाने से भी नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी में देखने को मिला, जहां शादी समारोह के दौरान युवकों ने चलती थार की छत और बोनट पर चढ़कर डांस किया और हाईवे पर रील बनाई। इस खतरनाक स्टंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

वीडियो में दिख रहा है कि शादी के जश्न के बीच कुछ युवक थार गाड़ी की छत और बोनट पर चढ़कर मस्ती करते हुए डांस कर रहे हैं। गाड़ी हाईवे पर थी,। इस दौरान किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वायरल वीडियो अब सवाल खड़े कर रहा है कि ऐसे लापरवाह व्यवहार से दूसरों की जान खतरे में क्यों डाली जाती है?

पुलिस ने की कार्रवाई शुरू

वीडियो वायरल होने के बाद खीरी पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया। पुलिस ने एक यूज़र को X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल रिप्लाई करते हुए लिखा, “संदर्भित प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर को निर्देशित किया गया है।”

यह भी पढ़े : 

"यहां से चले जाइए", मीडिया पर भड़क गए निकिता सिंघानिया के घरवाले!
 

लखनऊ : पुष्पा 2 के शो में चले लात-घूंसे, सिनेमाघर बना अखाड़ा! वायरल वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक