UK: होटल में क्वारंटाइन का बिल 4 लाख रु आने पर भड़का कपल, वजह बताकर कहा- हम सरकार पर ही केस करेंगे

Published : Dec 06, 2021, 10:13 AM IST
UK: होटल में क्वारंटाइन का बिल 4 लाख रु आने पर भड़का कपल, वजह बताकर कहा- हम सरकार पर ही केस करेंगे

सार

Covid के नए वेरिएंट Omicron से बचने के लिए दुनिया के तमाम देशों ने कोविड नियमों में सख्ती कर दी है। ये लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए है, लेकिन कुछ देशों के नागरिक इसका विरोध भी कर रहे हैं।

ब्रिटेन (Britain) . कोरोना (Corona) के नए ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। भारत के 5 राज्यों में संक्रमण के केस मिले हैं। देश ही नहीं दुनिया के तमाम देश इसकी चपेट में हैं। इस बीच अच्छी खबर ये है कि अभी तक ओमीक्रोन का कोई गंभीर केस सामने नहीं आया है। वायरल से बचने के लिए सरकारों ने नियमों में सख्ती की है, जिससे कई लोग परेशान हैं। ताजा मामला ब्रिटेन से हैं। यहां ब्रिटिश कपल को होटल में क्वारंटीन (Quarantine) होने की वजह से करीब 4 लाख रुपए बिल का भुगतान करना पड़ा। कपल ने बिल तो चुका दिया, लेकिन अब सरकार के खिलाफ ही कार्रवाई का मन बना लिया है।

कपल ने कहा- ये मानवाधिकारों का उल्लंघन
ब्रिटिश कपल का कहना है कि ये उनके मानवाधिकारों और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। तर्क दिया कि जब उन्होंने यूके छोड़ा था तब ये नीति नहीं बनी थी। यहां से जाने के बाद कोविड से जुड़े नियमों में सख्ती की गई है, ऐसे में उन्हें इसका अतिरिक्त भार उठाना पड़ रहा है।

कोविड की नीति को हास्यास्पद बताया गया 
35 साल के ओवेन हैनकॉक और 30 साल की एमिली मेनी साउथ अफ्रीका गए थे। लौटने के बाद होटल में क्वारंटीन के लिए गए। कपल ने एक ऑनलाइन याचिका पोस्ट की है, जिसपर 40 हजार से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। याचिका में कहा गया है कि जिन्हें भी क्वारंटीन किया जाए, सरकार उसका खर्च दे। एमिली मेनी ने कहा, इस हास्यास्पद और अनुचित नीति को बिना किसी पूर्व चेतावनी के लागू कर दिया गया। कोरोना से निपटने का सरकार का तरीका शर्मनाक रहा है। हैनकॉक ने कहा, यह पूरी तरह से अनुचित है। जब हमने ब्रिटेन छोड़ा था तब ऐसे नियम नहीं बनी थे। कपल ने कहा कि उन्होंने महामारी शुरू होने के बाद सभी नियमों और गाइडलाइन का पालन किया।

ये भी पढ़ें.

महिला ने विमान के अंदर बिल्ली को कराई Breastfeeding, क्रू मेंबर ने रोका तो ऐसा विवाद हुआ कि कहानी हो गई वायरल

Pakistan में मौत का तांडव: सैकड़ों लोगों ने श्रीलंकाई नागरिक को घेरकर मारा-हाथ पैर तोड़े, फिर जिंदा जलाया

मॉल के बीचो बीच खड़ी थी लड़की,ध्यान से देखने पर पता चला कि शरीर पर नहीं थे कपड़े-कराया था बॉडी पेंट

'मुझे पैदा ही क्यों होने दिया, मार देते..' लड़की ने मां के डॉक्टर पर लगाए आरोप, मिला करोड़ों रु का मुआवजा

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH