घर में नहीं बनवाना चाहिए बेसमेंट यानी तहखाना, इससे हमारी लाइफ पर पड़ता है नेगेटिव इफेक्ट

Published : Nov 09, 2019, 08:51 AM IST
घर में नहीं बनवाना चाहिए बेसमेंट यानी तहखाना, इससे हमारी लाइफ पर पड़ता है नेगेटिव इफेक्ट

सार

बेसमेंट (तलघर या तहखाना) सभी घरों में नहीं बनवाया जाता। कुछ लोग ही इसे बनवाते हैं। यह सिर्फ जरुरत के हिसाब से ही बनवाया जाता है।

उज्जैन. वास्तु के अनुसार घर में तहखाना होना ही नहीं चाहिए। यदि बनवाना आवश्यक हो तो आगे बताई गई बातों का ध्यान अवश्य रखें-

1. जहां तक हो सके घर में तहखाना बनाने से बचें, क्योंकि तहखाना अंधकार का सूचक है जो घर में प्रवेश करने वाली ऊर्जा को कम करता है।
2. तहखाना न बनवाने के पीछे एक तर्क यह भी है कि उससे संबंधित आशंकाओं का आप पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है व नींद भी पूरी नहीं होती।
3. यदि तहखाना बनवाना हो तो मकान के नीचे न बनवाएं। ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) तहखाना बनवाने के लिए उपयुक्त है।
4. बेसमेंट में रहने वालों का व्यवसाय भी ठीक नहीं चलता। अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मन में हीनता का भाव बना रहता है।
5. आवासीय भवनों में यदि बेसमेंट बनवाएं तो वास्तु सम्मत हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। बेसमेंट का आकार चूल्हे जैसा न हो।
6. ईशान कोण में तहखाना होने से वहां सूर्य की किरणें आसानी से पहुंचती हैं, जिससे नकारात्मक ऊर्जा व सीलन समाप्त हो जाती है।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?