गंगा दशहरा स्नान पर्व को लेकर अलर्ट मोड पर आया प्रशासन, हरिद्वार में तीन दिन भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी वजह से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पहले से ही अधीनस्थों के साथ मीटिंग कर रणनीति बनाई और आवश्यक निर्देश दिए। 

हरिद्वार: उत्तराखंड में गंगा दशहरा स्नान पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए रूट डायवर्जन को लेकर कवायद तेज हो गई है। साथ ही नौ जून से लेकर 11 जून तक जिले में भारी वाहनों के लिए अनुमति नहीं होगी। शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर रूट डायवर्जन को लेकर कसरत शुरू कर दी गई है। इस बार नौ जून को गंगा दशहरा स्नान का पर्व है। उसके पश्चात निर्जला एकादशी है।

अधिकारियों ने रणनीति बनाकर दिए आवश्यक निर्देश
गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के पर्वों की वजह से शनिवार और रविवार को भारी भीड़ उमड़ना तय है इसलिए पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पहले से ही अधीनस्थों के साथ मीटिंग कर रणनीति बनाई और आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर एसएसपी ने बताया कि आठ जून को पुलिस मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात कर दी जाएगी। उस दिन दोपहर बाद यातायात का दबाव होने पर भारी वाहन भी हाईवे पर प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। इस स्नान पर्व संपन्न होने के बाद ही भारी वाहनों को छोड़ा जाएगा।

Latest Videos

इन जगहों पर वाहनों को लेकर होगी पार्किंग की व्यवस्था
मेरठ, मुजफ्फरनगर, दिल्ली, भगवानपुर हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों, ट्रैक्टर ट्राली, बस को ऋषिकुल हाईवे से डायवर्ट कर ऋषिकुल मैदान पार्किंग में पार्क किया जाएगा। तो वहीं छोटे वाहनों को अलकनंदा पार्किंग, पंतद्वीप पार्किंग व रोडीवेलवाला दीनदयाल पार्किंग में पार्क किया जाएगा। इन सभी पार्किंग के भरने की स्थिति में वाहनों को चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा। वहीं पंतद्वीप, रोडीबेलवाला पार्किंग भरने पर दिल्ली की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को नगला इमरती रुड़की हाईवे से डायवर्ट कर लक्सर जगजीतपुर बूढ़ी माता तिराहा से बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में होगा बदलाव
नजीबाबाद, बिजनौर की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर नीलधारा गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जाएगा। देहरादून व ऋषिकेश जाने वाले वाहन होली चौक व हनुमान मंदिर तिराहे से चीला होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे। वहीं दिल्ली से देहरादून जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में मंगलौर से वाहनों को डायवर्ट कर भगवानपुर, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून की ओर भेजा जाएगा। साथ ही धनौरी, बहादराबाद, इमलीखेड़ा की ओर से आने वाले वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी फ्लाई ओवर से सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए देशरक्षक बुढीमाता तिराहे से डायवर्ट कर बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा। 

श्रद्धालुओं के वाहनों को दूधाधारी चौक से किया जाएगा डायवर्ट
बता दें कि देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को दूधाधारी चौक से डायवर्ट कर मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जाएगा। उसके बाद मोतीचूर पार्किंग भरने की स्थिति में वाहनों को जयराम मोड़ से डायवर्ट कर चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा। शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में ऋषिकेश की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश कंट्रोल से समन्वय स्थापित कर नटराज चौक ऋषिकेश डायवर्ट कर  बिहारीगढ़, छुटमलपुर, देहरादून, भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।

ऋषिकेश: पिता के हाथों से फिसलकर पांच वर्षीय बालिका गंगा में बही, नहीं चल सका पता

प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन और फिर शादी के बाद दर्दनाक मौत, शव को कब्र से निकाल जांच में जुटी पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara