सार

उत्तराखंड के कलियर से एक शव को कब्र से निकालकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया। यह शव संदिग्ध परिस्थिति में घर से लापता छात्रा का बताया जा रहा है। जिसकी हत्या धर्म परिवर्तन के बाद की गई थी।
 

देहरादून: बीए की छात्रा को प्रेमजाल में फंसा धर्मांतरण और कलियर में लाकर हत्या मामले में पुलिस तफ्तीश में लगी हुई है। मामले में बनारस पुलिस हत्यारोपी को लेकर कलियर पहुंची। यहां पुलिस और प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में छात्रा के कंकाल को कब्र से बाहर निकाला गया। बनारस पुलिस कंकाल की डीएनए जांच के लिए उसे अपने साथ लेकर गई। 

शादी के बाद हुई थी मौत 
बनारस के कैंट थाने के एसएसआई इंद्रकांत मिश्रा की ओऱ से जानकारी दी गई कि बीए की छात्रा 2015 में संदिग्ध हालत में लापता हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की गई। इस बीच जानकारी लगी कि छात्रा को बनारस फुलवरिया निवासी शरीफ बहला फुसलाकर ले गया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। 20 मई को आरोपी जब घर पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह छात्रा को पिरान कलियर ले गया था। वहां छात्रा का धर्मांतरण कराया था। दोनों साथ में रहने लगे और 15 अप्रैल 2021 को उसकी मौत हो गई। 

शव को कब्र से निकाल जांच के लिए भेजा गया
मौत के बाद शव को कलियर के साबरी कब्रिस्तान में दफनाया गया था। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर शव को बाहर निकाल डीएनए टेस्ट का आदेश दिया है। इसी आदेश के चलते पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्र से निकलवाकर उसे डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया। नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल, एसओ मनोहर भंडारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामने कंकाल को कब्र से बाहर निकाला गया। जानकारी दी गई कि कंकाल को रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

बर्थडे स्पेशल: गुरु की बात मानकर सीएम बन गए योगी आदित्यनाथ, जानिए मां और बहनोई की क्या थी इच्छा

जौनपुर: आर्केस्ट्रा बंद कराना आयोजकों को पड़ गया भारी, दबंगों ने घर में घुसकर जमकर कहर, एक की मौत