बलिया में ठेले पर मरीज को अस्पताल ले जाने की तस्वीर आई सामने, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

बलिया में मरीज को ठेले पर ले जाने की तस्वीरें एक बार फिर से सामने आई हैं। इस दौरान डॉक्टर पर भी लापरवाही का आरोप लगा है। वहीं वायरल तस्वीर को लेकर चिकित्सक कह रहे हैं कि परिजन उसे अपनी मर्जी से ठेले पर लेकर गए थे।

Gaurav Shukla | Published : Apr 28, 2022 12:23 PM IST

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में कुछ दिन पहले ठेले पर मरीज ले जाने का मामला अभी भूला भी नहीं था कि एक बार फिर इसी तरह की तस्वीर सामने आई। यहां रात में ठेले पर मरीज को अस्पताल ले जाने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद लोग जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। मामले में मरीज के परिजन चिकित्सक पर भी लापरवाही का आरोप लगा है। वहीं इस मामले को लेकर चिकित्सकों का कहना है कि सब कुछ ठीक होने के बाद अपनी मर्जी से लोग ठेले पर वापस गए। 

ठेले पर लादकर पहुंचे अस्पताल

Latest Videos

घटना बलिया के स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा से जुड़ी बताई जा रही है। यहां देर रात बौरिया क्षेत्र में स्थित रामा बाबा बस्ती निवासी 55 वर्षीय सुनीता देवी को उनके पड़ोसी रासबिहारी ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचे। जहां से डॉ. संजय श्रीवास्तव ने प्राथमिक उपचार के बाद दर्द से परेशान महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि पैसे के आभाव में बलिया जाने की जगह सुनीता को उनके पड़ोसी ठेले पर लादकर घर ले जाने लगे। 

अस्पताल में डॉक्टर से हुई कहासुनी

बताया जा रहा है कि अस्पताल से कुछ दूरी पर ही अखिल उपाध्याय और अमित सिंह की नजर ठेले पर पड़ी। जिसके बाद वह पूरी बात जानकर उन्हें अपने साथ अस्पताल लेकर गए। जहां तैनात डॉ संजय श्रीवास्तव से महिला के इलाज को लेकर कहासुनी भी हुई। हालांकि इसके बाद अन्य महिला चिकित्सक ने उसका इलाज किया। तबयित ठीक होने पर वह वापस घर आ गई। गुरुवार को जब फिर से उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने उसका ठीक से इलाज नहीं किया। 

डॉक्टर कह रहे मर्जी से लेकर गए थे परिजन

वहीं डॉक्टर संजय श्रीवास्तव की ओर से जानकारी दी गई कि महिला को दर्द था और उसे इंजेक्शन लगाया गया था। इसके बाद महिला को सदर अस्पताल रेफर किया गया और 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाने को भी कहा गया। लेकिन मरीज ने इंकार कर दिया। वह परिजनों के साथ ही चली गई। 

प्रयागराज: बाइक से आए बदमाशों ने पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या की

केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान

कानून का पाठ पढ़ाने पहुंचे इंस्पेक्टर को भाजपा नेता की चेतावनी, कहा- जागरण तो होकर रहेगा, ताकत हो तो रोक लेना

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया