पति के कमरे में गई नई नवेली दुल्हन, अचानक सिर से गिरा wig, मच गया हंगामा

Published : Jul 15, 2021, 10:52 PM ISTUpdated : Jul 15, 2021, 11:00 PM IST
पति के कमरे में गई नई नवेली दुल्हन, अचानक सिर से गिरा wig, मच गया हंगामा

सार

गोरखपुर के पीपीगंज के रहने वाले एक व्यक्ति की शादी बड़े धूमधाम से 15 दिन पहले हुई थी। शादी के बाद दुल्हन की विदाई हुई। सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन अचानक...

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के जिले के पीपीगंज में एक घर में शहनाई की गूंज के 15वें दिन ही तलाक की नौबत आ गई। दूल्हा जब दुल्हन को विदा कर घर लाया तो पहले तो खुश था लेकिन एक दिन सच्चाई जानकर अवाक रह गया। घर में हो हल्ला मच गया। फिर ससुराल से दुल्हन को उसके मायके भेज दिया गया। मामला पुलिस तक पहुंचा है। 

यह है मामला

गोरखपुर के पीपीगंज के रहने वाले एक व्यक्ति की शादी बड़े धूमधाम से 15 दिन पहले हुई थी। शादी के बाद दुल्हन की विदाई हुई। सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन अचानक से दुल्हन के सिर पर विग गिर गया। पत्नी के सिर पर एक भी बाल नहीं थी।

पति हैरान रह गया। उसने यह बात परिवार को बताई। परिजन परेशान हो उठे। फिर तय किया कि उसे वापस मायके भेज देंगे। इसके बाद उसे मायके भेज दिया गया।
ससुरालियों ने आरोप लगाया कि दुल्हन के सिर पर एक भी बाल नहीं है और इस बात को छिपाकर शादी की गई। 

उधर, दुल्हन की मां ने पीपीगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी दोनों पक्षों को बुलाया लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दुल्हन की विदाई कराने को तैयार नहीं हुए। 

एक सप्ताह बाद फिर से थाने पर पंचायत के लिए बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है, बातचीत से मामला तय नहीं होगा तो केस दर्ज किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 

Road to Tokyo 2020 ओलंपिक क्विज़ में हिस्सा लें और हर दिन भारतीय टीम की जर्सी जीतने का मौका पाएं

जमानत के बाद दोषियों को रिहा करने में की जा रही देरी, सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, कल होगी सुनवाई

NHRC रिपोर्ट में बंगाल का सचः 29 मर्डर, 12 रेप, 940 आगजनी, कोई अस्मत बचाने चीखता रहा-कोई आशियाना

राजद्रोह पर SC की तल्ख टिप्पणी- अंग्रेजों ने महात्मा गांधी को चुप कराने इसका इस्तेमाल किया था

NHRC की रिपोर्ट: बंगाल में 'कानून का राज' नहीं 'शासक का कानून' चल रहा, चुनाव बाद हिंसा की जांच CBI करे

तालिबान के क्रूर लड़ाकों से अकेले 18 घंटे तक लड़ता रहा ये अफगानी पुलिस अफसर; फिर से जहन्नुम बन गया ये देश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र