रामलला की नगरी में लगेगा सिटी वाई-फाई, नगर निगम की पहल से पर्यटकों साथ छात्रों को भी मिलेगी निशुल्क सुविधा

यूपी की धार्मिक नगरी अयोध्या में नगर निगम की पहल से पर्यटकों के साथ-साथ छात्रों को भी मुफ्त सुविधा मिलेगी। दरअसल नगर निगम ने इस योजना के लिए शहर में चार स्थानों को चिन्हित कर लिया है। इन्ही स्थानों पर सिटी वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। सुरक्षा की दृष्टि से रामलला के दरबार को इस योजना पर शामिल नहीं किया गया है।  

Pankaj Kumar | Published : Apr 11, 2022 7:21 AM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ ही रामनगरी में पर्यटकों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन और शासन भी कोई कसर नही छोड़ना चाहते है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद से भव्य मंदिर के निर्माण के लिए काम शुरू हो चुका है। विकास के मार्ग पर तेजी से बढ़ रही रामनगरी में पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया करने के लिए भी प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। शहर नगर निगम रामनगरी में पर्यटकों के लिए सिटी वाई-फाई की सुविधा लगाने जा रहा है। 

धार्मिक पर्यटन के केंद्र पर पर्यटकों को मिलेगा मुफ्त वाईफाई
नगर निगम द्वारा इस सुविधा को मुहैया कराने से धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनने की ओर अग्रसर रामनगरी के सिटी वाई-फाई से भी जुड़ने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल सकेगी। शासन के निर्देशानुसार अयोध्या में निशुल्क वाईफाई सुविधा उपलब्ध होगी। इस योजना के तहत हुए अध्ययन के बाद निशुल्क वाई-फाई सुविधा प्रदान करने के लिए रामनगरी में चार स्थानों को चिन्हित किया गया है। 

Latest Videos

वाई फाई लगेगा वहां जहां पर्यटकों का आवागमन होता है ज्यादा 
अयोध्या के नगर निगम के सहायक अभियंता के अनुसार शहर के पौराणिक स्थल गुप्तार घाट, नया घाट, हनुमानगढ़ी एवं रेलवे स्टेशन को सिटी वाई फाई के लिए चिन्हित किया गया है। इस योजना को नगर निगम की टेक्नोसिस सिक्योरिटी सिस्टम प्राईवेट लिमिटेड मूर्त रूप प्रदान करेगा। शहर में सिटी वाई फाई का प्रयोग पहली बार हो रहा है। साथ ही वाई फाई उपलब्ध कराने के लिए स्थान तय करने में इस बात का ध्यान रखा गया है कि जहां पर्यटकों का आवागमन अच्छी संख्या में होता हो। शहर का हनुमागढ़ी एवं गुप्तारघाट ऐसे स्थान हैं जहां पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का आवगमन बड़ी संख्या में होता है। 

सुरक्षा की दृष्टि से रामलला के परिसर को वाई फाई योजना में नहीं किया शामिल
नयाघाट में स्थित राम की पैड़ी पर भी बड़ी संख्या में पर्यटन के लिए लोग आते हैं। पर्यटकों के आवगमन को देखते हुए नगर निगम ने रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर को सिटी वाई फाई योजना में शामिल किया है। इसके अलावा सुरक्षा कारणों से रामजन्मभूमि क्षेत्र को वाई फाई योजना में शामिल नहीं किया गया है। निगम सहायक अभियंता का कहना है कि वैश्विक नगरी के रूप में प्रतिष्ठित हो रही रामनगरी में पर्यटकों के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है इसी दिशा में सिटी वाई फाई एक बेहतर सुविधा साबित होगी। इसके साथ ही रामनगरी वासी भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। शहर में पर्यटकों के साथ ही अवध विश्विद्यालय, साकेत महाविद्यालय समेत अन्य महाविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ाने वाले हजारों की संख्या में छात्र शहर में रहकर पढ़ाई कर रहे है। सिटी वाई फाई लगने से इन छाक्षों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में भी मदद मिलेगी। यानी के शहर के पर्यटकों के साथ-साथ छात्रों के लिए भी यह सुविधा फायदेमंद साबित होगी। 

गोरखपुर में कोटे की दुकान पर भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश

यूपी बोर्ड ने पेपर लीक को रोकने के लिए निकाला नया उपाय, परीक्षा केंद्रों पर लगेगा हाईस्पीड प्रिंटर

उत्तर प्रदेश के सभी शहरों को 60 दिनों में चमकाएगी योगी सरकार 2.0, 15 अप्रैल से शुरू होगा विशेष अभियान

अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा

गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा

Share this article
click me!

Latest Videos

रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'