
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में श्रद्धा की तरह मारने करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसको कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक कहता है कि श्रद्धा की तरह तुम्हारे भी 36 टुकड़े करके जंगल में फेंक दूंगा। तुम लोगों ने मेरे खिलाफ छेड़खानी की एफआईआर दर्ज कराई है। अब तुम्हारी बेटी को घर से उठा ले जाऊंगा और फिर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा। तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। नाबालिग छात्रा को इस तरह से धमकी देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रा के घर से निकलते ही युवक करता रहता पीछा
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के किदवई नगर वाई-वन ब्लॉक का है। यहां के निवासी कारोबारी की 17 साल की बेटी को चमनगंज गांधी पार्क निवासी मो. फैज बेटी से छेड़खानी करता था। घर से निकलते, स्कूल, कोचिंग आते-जाते पीछा करके परेशान कर दिया था। इस वजह से छात्रा के पिता ने शोहदे मोहम्मद फैज के खिलाफ नौबस्ता थाने में छेड़खानी और अश्लीलता करने और पाक्सो एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कराई थी। थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद भी शोहदे गांधी नगर चमनगंज निवासी मौहम्मद फैज के हौसले नहीं डिंग और 25 नवंबर को छात्रा के घर के बाहर पहुंच गया।
युवक ने खुद की कलाई की नस काटने का किया नाटक
आरोपी फैज ने छात्रा के घर के बाहर खड़े होकर कहा कि मुझसे शादी कर लो नहीं तो तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा। श्रद्धा की तुम्हारे भी टुकड़े-टुकड़े करके जंगल में फेंक दूंगा। इसके साथ ही आरोपी युवक ने छात्रा के भाई को घर से खींचकर उसके साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया। इतना ही नहीं फिर युवक ने अपनी कलाई की नस भी ब्लेड से काटने का नाटक किया। उसकी इस हरकत के बाद से पूरे परिवार के लोग इतना सहमें हैं कि घर से निकलाना बंद कर दिया है।
पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर पल्ला झाड़ना की थी कोशिश
पीड़ित नाबालिग छात्रा के घरवालों का कहना है कि आरोपी को जेल नहीं भेजा तो हत्या कर देगा। सूचना मिलने के बाद नौबस्ता पुलिस ने हलीम कालेज चौकी के पीछे पार्क से अभियुक्त मो. फैज को दबोचा लिया। पीड़ित परिवार ने आरोपी शोहदे से तंग होकर नौबस्ता थाने में एफआईआर दर्ज कराई तो पुलिस ने सिर्फ कागजी कार्रवाई करके पल्ला झाड़ लिया और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। जबकि पीड़ित परिवार नौबस्ता थाने से लेकर एसीपी और डीसीपी के दफ्तर के चक्कर काटे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब आरोपी घर तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।