लखीमपुर हिंसा में आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज, 4 किसानों समेत 8 लोगों की हुई थी मौत

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी और केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों पर किसानों की हत्या का केस चलेगा। मामले में 16 दिसंबर से मामले का ट्रायल शुरू होगा। 

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा मामले में मुख्य आरोपी व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चर्चित मामले में आशीष समत 14 आरोपियों पर किसानों की हत्या का केस चलेगा। दरअसल कोर्ट ने मामले में दाखिल चार्जशीट के आधार पर इन सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। इस मामले को लेकर 16 दिसंबर से ट्रायल शुरू होगा। बता दें कि तीन अक्टूबर 2021 को शहर के तिकुनिया में किसानों को कार से कुचला गया था। उसमें से चार किसानों समेत आठ की मौत हो गई थी।  

दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद याचिका की थी खारिज
सोमवार को अदालत ने आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपियों को डिस्चार्ज एप्लिकेशन खारिज कर दी थी। इन सभी को ओर से करीब सात महीने पहले डिस्चार्ज एप्लिकेशन दायर की थी, जिसमें आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को हटाने की कोर्ट से अपील की थी। उसके बाद 29 नवंबर को डिस्चार्ज डिस्चार्ज एप्लिकेशन पर सुनवाई पूरी हो गई थी। फिर बीते सोमवार यानी पांच दिसंबर को दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश ने इसे खारिज कर दिया। मामले की जांच करते हुए एसटीआई ने आरोप पत्र दाखिल किया था। अदालत ने सभी आरोपियों पर से इन धाराओं में से सेक्शन 34 हटा दिया है।

Latest Videos

केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर हो रहा था विरोध
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के दौरान अक्टूबर 2021 हिंसा हुई, जिसमें आठ लोगों की मौत हुई थी। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे के मुताबिक घटना में चार किसानों की एक एसयूवी से कुचल कर मौत हो गई थी, जिसमें आशीष मिश्रा बैठे हुए थे। इस घटना के बाद आक्रोश से भरे किसानों ने वाहन चालक और बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। दूसरी ओर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों और विपक्षी दलों के प्रदर्शनों के बाद हुई हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत हुई थी। 

सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत को किया था रद्द 
तिकुनिया हिंसा में मारे गए प्रदर्शनकारी केंद्र के उन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें बाद में सरकार ने वापस ले लिया था। यूपी विधानसभा चुनाव के बाद आशीष मिश्रा जमानत पर बाहर आ गया था। फिर आशीष मिश्रा की रिहाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और सर्वोच्च न्यायालय ने जमानत रद्द करते हुए यह केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में नए सिरे से विचार के लिए भेज दिया था। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत याचिका रद्द कर दी थी। मामले में आशीष मिश्रा को सबसे पहले नामजद किया गया था। इसके बाद SIT की जांच में बाकी नाम आए थे। 

40वीं शादी की साल गिरह मनाने के लिए आगरा पहुंचा इटली का जोड़ा, ढोल-नगाड़े समेत ताजमहल के साए में लिए 7 फेरे

CM योगी ने यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में बताई अनुपूरक बजट लाने की वजह, जानिए क्या है खास

देवरिया में नाले के किनारे नवविवाहिता का शव देख ग्रामीण हुए हैरान, परिजन की बात सुन पुलिस भी रह गई दंग

डेढ़ साल का बकरा देता है आधा लीटर दूध, दूर-दराज से देखने के लिए आ रहे हैं लोग, मालिक बोला- 1 करोड़ है कीमत

नोएडा: बैचलर्स और छात्र-छात्राओं को 31 दिसंबर तक इस सोसाइटी को करना होगा खाली, जानिए क्या है वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna