महंत नरेंद्र गिरी रहस्यमय मौत प्रकरण: यूपी सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

सीबीआई जांच के पहले ही यूपी सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी ने जांच भी शुरू कर दी है। एसआईटी में 18 लोग शामिल हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2021 7:32 PM IST

लखनऊ। अखाड़ा परिषद (Akhada Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के प्रकरण में यूपी सरकार (UP Government) ने सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश कर दी है। महंत नरेंद्र गिरी का शव प्रयागराज के बाघम्बरी पीठ (Baghambari Peeth) में पंखे से लटकता हुआ मिला था। प्रथमदृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का केस मान रही थी लेकिन सुसाइड नोट व अन्य जांच पड़ताल से किसी साजिश की ओर यह इशारा कर रहा है। संतों के दबाव को देखते हुए योगी सरकार ने सीबीआई से मामले की जांच कराने की सिफारिश केंद्र से की है। 

एसआईटी भी गठित, जांच शुरू

उधर, सीबीआई जांच के पहले ही यूपी सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी ने जांच भी शुरू कर दी है। एसआईटी में 18 लोग शामिल हैं।  
प्रयागराज पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। अरेस्ट किए गए लोगों में महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरि, बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

महंत का सियासी कनेक्शन: मोदी से योगी-मुलायम से अखिलेश तक, देखें इनके सामने सिर झुकाते VIPs की फोटोज

कौन हैं आनंद गिरी जिनपर लग रहा संगीन आरोप, लग्जरी लाइफ के शौकीन-बुलेट और प्लेन से करते हैं सफर

समाधि में लीन महंत नरेंद्र गिरी: शिष्य बलवीर ने की पूरी क्रिया, 13 अखाड़ों के संत पहुंचे..जानिए महत्व

Share this article
click me!