महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में आरोपी बनाए गए आनंद गिरी, हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी को प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट पेश किया गया। इसके बाद 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश). अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (akhada parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) को बुधवार दोपहर में भू-समाधि दी गई। वहीं इसके कुछ देर बाद महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में आरोपी आनंद गिरी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
14 दिन तक नैनी सेंट्रल जेल रहेगा आनंद गिरी
दरअसल, बुधवार दोपहर को महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में आरोपी बनाए गए आनंद गिरी, हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी को प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट पेश किया गया। बताया जाता है कि कोर्ट पहुंचने पर नरेंद्र गिरि के समर्थकों ने आनंद गिरि से हाथापाई भी की। साथ ही विरोध में नारे भी लगाए। हालांकि, जज के फैसले के बाद दोनों को नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया। बता दें कि अदालत में पेशी से पहले दोनों का मेडिकल कराया गया था।
पुलिस ने आनंद गिरी से 12 घंटे तक पूछताछ
बता दें कि नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सुसाइड नोट मिलते ही आनंद गिरी और हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप को भी हिरासत में लिया था। पुलिस ने इस मामले में आनंद गिरी से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने आद्या तिवारी और आनंद गिरि को आमने-सामने बैठाया था।
मौत से पहले महंत नरेंद्र गिरी लिख गए वजह
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरी ने करीब 13 पेजों का यह सुसाइड नोट श्री मठ बाधम्बरी गद्दी के लेटर पेड पर लिखा हुआ है। सुसाइड नोट में लिखा- मैं महंत नरेंद्र गिरी, मेरा मन आज बहुत ही विचलित हो गया है। इसके पीछे का कारण आनंद गिरी है। मुझे सूचना मिली है कि वह किसी लड़की की फोटो कम्प्यूटर के जरिए मेरे साथ लगाकर मुझे बदनाम करना चाहता है। मैं कहां तक आनंद गिरि को सफाई दूंगा। आखिर किस-किस को सच बताऊंगा। मैं बदनाम हो गया तो कैसे जी पाऊंगा। इसलिए अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं। इसमें मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप भी शामिल हैं।
महंत का सियासी कनेक्शन: मोदी से योगी-मुलायम से अखिलेश तक, देखें इनके सामने सिर झुकाते VIPs की फोटोज
कौन हैं आनंद गिरी जिनपर लग रहा संगीन आरोप, लग्जरी लाइफ के शौकीन-बुलेट और प्लेन से करते हैं सफर