5 महीने से पड़ोसन के घर में घुसकर करता अश्लील हरकतें, पीड़ित परिवार BJP नेता पर लगा रहे हैं गंभीर आरोप

यूपी के जिले मुरादाबाद में बीजेपी नेता की करतूत की वजह से एक परिवार डिप्रेशन में जी रहा है। दरअसल पड़ोसन के घर में जबरन घुसकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। इसके साथ ही बोलता है कि तुम मुझे पसंद हो, पाकर रहूंगा। 

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में बीजेपी नेता की हरकतों से एक परिवार डिप्रेशन के साथ-साथ दहशत में जीने के लिए मजबूर है। यह बात इतनी बढ़ गई कि परिवार सामूहिक आत्महत्या के लिए चेतावनी भी दे दिया है। दरअसल भाजपा का मंडल मंत्री लेवन के इस नेता पर अपनी पड़ोसन के घर में जबरन घुसकर छेड़खानी के आरोप लगे हैं। महिला के पति का आरोप है कि वह पांच महीने से उनकी पत्नी से छेड़खानी कर रहा है। आरोपी नेता अब पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने के लिए उल्टा झूठा केस बनाकर अपनी हरकतों को जारी रखना चाहता है। 

पत्नी पर हक जताने के साथ पूरे परिवार को कर रहा टॉर्चर
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के कटघर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। बीजेपी नेता की हरकतों से डिप्रेशन के शिकार युवक ने पूरी आपबीती बताई। महिला के पति का कहना है कि वह मेरी पत्नी से कहता है कि तुम मुझे पसंद हो और जो चीज मुझे पसंद होती है। उसे किसी भी तरह मैं पा लेता हूं और तुम्हें भी हासिल करके रहूंगा। इतना ही नहीं उसके हौसले इतने बुलंद है कि एक दिन वह मेरी मौजूदगी में ही जबरन हमारे घर में घुस आया और मेरी पत्नी को पकड़कर अश्लील हरकतें करने लगा। किसी तरह से उसको धक्का देकर घर से बाहर निकाला। पति का आरोप है कि इस नेता ने हमारा जीना मुश्किल कर दिया है। मेरी ही पत्नी पर हक जताने के लिए वो हमें लगातार टॉर्चर कर रहा है। इस बारे में पुलिस से कई बार शिकायत की लेकिन उसका कुछ नहीं हुआ। इस वजह से अब यहीं रास्ता है कि परिवार समेत आत्महत्या कर लूं।

Latest Videos

नेता ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आना-जाना किया शुरू
महिला के पति का कहना है कि इस मोहल्ले में पुश्तैनी मकान में कई पीढ़ियो से रहते हैं। करीब एक साल पहले ही एक बीजेपी नेता ने हमारे घर के ठीक सामने वाला घर खरीद लिया। उसके बाद वह यहां पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शिफ्ट हुआ। आगे कहते है कि यह नेता शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में जॉब भी करता है। घर आमने -सामने होने की वजह से दोनों परिवारों में स्वाभाविक रूप से मिलना-जुलना शुरू हुआ। मगर कुछ ही दिन में भाजपा नेता की हरकतें बदलने लगीं। पहले तो वह अपनी पत्नी बच्चों के साथ घर पर आता था पर अब अकेले आता था। इसकी हद तो तब पार हुई जब वह मेरी गैरमौजूदगी में घर आ गया। इसका विरोध भी पत्नी ने किया।

शिकायत करने के बाद बीजेपी नेता के पहुंचने पर हो गया समझौता
पीड़ित महिला के पति का कहना है कि उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस से की थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया भी था। मगर वहां भाजपा के कई नेता पहुंच गए। फिर पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। उनका आगे कहना है कि इसी तरह तीन बार भाजपा नेता की शिकायत पुलिस से की गई पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। महिला के पति का कहना यह भी है कि उन्होंने एक ऑडियो भी पुलिस को सौंपी है, जिसमें भाजपा नेता उनकी पत्नी को फोन करके परेशान करते सुना जा सकता है। बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों घरों में कैमरे लगवाने की सलाह दी। उसके बाद पीड़ित परिवार ने अपने घर पर कैमरे लगवा लिए पर उसकी करतूत नहीं रूकी। इन सबके अलावा उसने पूरे मोहल्ले में यह कहना शुरू कर दिया कि महिला से उसका अफेयर है। भाजपा नेता ने महिला के चरित्र को लेकर सरेआम पूरे मोहल्ले में अपमानजनक बातें करना शुरू कर दीं। उसके बाद अलग-अलग नंबरों से महिला को फोन करके कहने लगा-तुम्हारा प्यार बोल रहा हूं।

भाजपा नेत्री ने पार्टी की बदनामी का दिया हवाला, पीड़ित परिवार पर बना रहा दबाव
भाजपा नेत्री मदालसा शर्मा ने पार्टी की बदनामी का हवाला देकर दोनों पक्षों को अपने घर पर बुलाकर इनका समझौता करा दिया लेकिन इसके बाद भी भाजपा नेता की हरकतें नहीं थमीं और एक बार माफी मांगने के बाद भी वह फिर से महिला को परेशान करने लगा। दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद क्षेत्रीय महामंत्री मनोज व्यास कहते हैं कि आरोपी को तीन-तीन बार समझाया गया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पीड़ित इस कदर डिप्रेशन में जा चुका है कि पहले भी एक बार सुसाइड की कोशिश कर चुका है। उन्होंने आगे बताया कि उसके खिलाफ कार्रवाई तो दूर उल्टा वो झूठी एप्लीकेशन देकर पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने में जुटा है ताकि किसी तरह से पीड़ित परिवार झुक जाए और वह अपनी गंदी हरकतें करता रहे। 

8 साल से लिव इन में रहकर क्लर्क ने शादी से किया इंकार, SP ऑफिस पहुंचकर पीड़िता ने खुलेआम दी ऐसी चेतावनी

शादी का झांसा देकर युवती के साथ बनाए शारीरिक संबंध, पीड़िता बोली- शिकायत के बाद पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन

गाजियाबाद: 11वें फ्लोर पर लिफ्ट अटकने से 3 मासूम बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल, हाथ जोड़कर कर रही थी प्रार्थना

'आत्मा का सत्य वचन' नाम से शवों के पास मिली चिट्ठी, 3 लाश के बाद पत्र मिलने से ग्रामीण समेत पुलिस भी है हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास