अब 107 एकड़ में होगा राम मंदिर परिसर,देख सकेंगे श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियां,कुछ ऐसा है प्लान

Published : Mar 04, 2021, 10:45 AM IST
अब 107 एकड़ में होगा राम मंदिर परिसर,देख सकेंगे श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियां,कुछ ऐसा है प्लान

सार

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने एक करोड़ रुपए में पहला भूखंड खरीदा है। खरीदा गया भूखंड 676.85 वर्ग मीटर का है, जो नगरी की शीर्ष पीठ अशर्फी भवन से सटा है। इस भूखंड के स्वामी दीपनारायण ने ट्रस्ट को जमीन का बैनामा लिखा है।  

अयोध्या ( Uttar Pradesh) । अयोध्या में भव्य राम मंदिर परिसर 107 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा। बता दें कि इसके पहले ये जगह सिर्फ 70 एकड़ की थी। ट्रस्ट के मुताबिक, श्री राम जन्मभूमि परिसर के आसपास ट्रस्ट ने 7285 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी है, जिसके बाद अब राम मंदिर परिसर का निर्माण 107 एकड़ में किया जाएगा।

ट्रस्ट की है अब ये योजना
ट्रस्ट अन्य भूखंडों की खरीदारी के लिए इस क्षेत्र के नागरिकों से संपर्क साधने में जुटा है। इसकी योजना पर ट्रस्ट मंथन कर रहा है। राम मंदिर परिसर में ही यज्ञशाला, श्रीराम के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकियां, पुस्तकालय, संग्रहालय निर्मित कर इसे दुनिया का भव्यतम मंदिर बनाने की योजना है। पहले भूखंड के बैनामे के साथ ही परिसर के समीप स्थित अन्य भवनों, मंदिरों व भूमि की खरीदारी की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है।  

1 करोड़ में हुआ बैनामा
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने एक करोड़ रुपए में पहला भूखंड खरीदा है। खरीदा गया भूखंड 676.85 वर्ग मीटर का है, जो नगरी की शीर्ष पीठ अशर्फी भवन से सटा है। इस भूखंड के स्वामी दीपनारायण ने ट्रस्ट को जमीन का बैनामा लिखा है।

पहले 70 एकड़ में सीमित था परिसर
भगवान राम का मंदिर पांच एकड़ में निर्मित होना है। मंदिर का पूरा परिसर अब तक 70 एकड़ में सीमित था, लेकिन ट्रस्ट ने इसके विस्तार की योजना बनाई, जिसे अब जमीन पर उतारने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसे तकरीबन 107 एकड़ तक विस्तारित किया जाना है। ट्रस्ट जल्द ही रामकोट के अन्य भवन तथा मंदिर स्वामियों से भी भूमि हासिल करने की कोशिश करेगा। 

अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा नया बस स्टेशन 
अयोध्या में हाईवे किनारे बन कर तैयार नया बस स्टेशन अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। परिवहन निगम ने नए बस स्टेशन पर अयोध्या धाम बस स्टेशन का बोर्ड लगा दिया है, हालांकि इस नवर्निर्मित बस स्टेशन से बसों का संचालन कब प्रारंभ होगा, इस पर जिम्मेदार अधिकारी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हैं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Homeguard Bharti 2025: 45 हजार पद, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, लास्ट डेट नजदीक
यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर