उत्तर प्रदेश में खूब चल रहा फेक हॉलमार्क का बड़ा खेल, राज्य के कई शहरों में हो रही थी बिक्री, ऐसे हुआ खुलासा

यूपी के कई शहरों में फेक हॉलमार्क का खूब खेल चल रहा है। इसको लेकर भारतीय मानक ब्यूरो को जानकारी हुई तो मामले का खुलासा हुआ। राज्य के सहारनपुर जिले में 24 कैरेट सोने का फेक हॉलमार्क लगाया जा रहा था। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2022 12:45 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर से मिलावटी सोना बेचे जाने को लेकर बड़े मामले का खुलासा हुआ है। दरअसल शहर में मिलावटी सोना पर 24 कैरेट गोल्ड का हॉलमार्क लगाया जा रहा था। इसके बारे में जैसे ही सूचना मिली की भारतीय मानक ब्यूरो को टीम ने कार्रवाई करते हुए सेंटर को सील कर दिया है। इसके साथ ही दूसरे सेंटर का लाइसेंस रद्द कर दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि शहर में सोने पर हॉलमार्क लगाने के लिए चार सेंटरों को अनुमति दी गई थी। जिसमें से श्री महालक्ष्मी फर्म को भी दी थी और यह मोनू वर्मा की है। बाद में भारतीय मानक ब्यूरो ने तीन सेंटरों को बंद कर दिया था। 

मिलवाटी सोने पर हॉलमार्क लगाने का काम किया शुरू
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले दो महीने तक रजत की फर्म पर सेंटर चल रहा था लेकिन मोनू ने दस्तावेजों में यह काम बंद कर दिया था। इसके बाद मिलावटी सोने पर हॉलमार्क लगाने का काम कर रहा था। फिर उसके पास कई शहरों के सर्राफ आकर मिलावटी सोने पर हॉलमार्क लगावकर उसे 24 कैरेट का बनवा रहे थे। ऐसा करने की सूचना मिलते ही भारतीय मानक ब्यूरो ने यहां आकर छापे की कार्रवाई की है। टीम ने मोनू की फर्म पर कार्रवाई कर सीज कर दिया है। इसके साथ ही रजत की हॉलमार्क लगाने फर्म की भी जांच करते हुए उसे भी सीज कर दिया है।

Latest Videos

राज्य के इन शहरों में भी चल रहा था खेल
हैरान करने वाली बात तो यह है कि हॉलमार्क सेंटर पर सिर्फ सहारनपुर ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के देहरादून हरिद्वार समेत उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ बिजनौर और गाजियाबाद समेत हरियाणा राज्य के यमुनानगर के सर्राफ भी आ रहे थे। यह सभी जिलों के सर्राफ यहां से मिलावटी और फर्जी सोने पर 24 कैरेट सोने का हॉलमार्क लगवा कर ले जा रहे थे और ज्वेलरी को बाजार में बेचा जा रहा था। भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक विक्रांत ने इस बात की जानकारी हुई तो वह एक टीम लेकर सहारनपुर पहुंचे और खामी पाए जाने पर सेंटर को सील कर दिया।

प्राथमिक जांच पड़ताल में आरोप पाए गए सही
टीम ने सेंटर के अंदर मौजूद मशीन और कंप्यूटर की हार्ड डिस्क समेत अन्य कागजात जब्त कर लिए गए हैं। यह कार्रवाई होने के बाद टीम दूसरे सेंटर पर पहुंची और दूसरा सेंटर रजत नाम के सर्राफ संचालित कर रहे थे। प्राथमिक जांच पड़ताल में इस सेंटर पर भी खामियां सामने आई जिसके बाद रजत सेंटर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई की पुष्टि भारतीय मानक ब्यूरो के सहायक निदेशक मोहित कुमार ने की है। उनका कहना है कि शहर के लक्ष्मी बाजार में श्री महालक्ष्मी नाम से एक सेंटर को लाइसेंस दिया गया था। इसके साथ ही शिकायत मिली थी कि यहां पर नकली और मिलावटी सोने को 22 और 24 कैरेट का हॉलमार्क दिया जा रहा है। इसके बाद टीम पहुंची और प्राथमिक जांच पड़ताल में आरोप सही पाए गए।

SP नेता आजम खान ने रामपुर उपचुनाव को लेकर बोली बड़ी बात, कहा- नहले का जवाब बीसवें से दूंगा, BJP रह जाएंगी दंग

आजम खान से नाराज है मुस्लिम समुदाय की तुर्क बिरादरी, आखिर क्यों SP का कट्टर वोटर कटने से BJP को है जीत की आस

'अब वो मेरे लायक नहीं रही' दहेज लोभी पति ने पहले तोड़ दी रीढ़ की हड्डी, फिर ससुराल पहुंचकर दिया तीन तलाक

उच्च शिक्षा नीति लाने के लिए योगी सरकार कर रही योजना, हर जिले में नए संस्थान खुलने के साथ हैं ये खास तैयारी

इटावा: BJP नेता का बड़ा दावा, कहा- चाचा-भतीजे का मिलन महज दिखावा, भाजपा के लिए काम कर रही शिवपाल की पार्टी

इटावा: सफाई के बीच कार में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने ऐसे पाया काबू

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal