डेढ़ साल का बकरा देता है आधा लीटर दूध, मालिक बोला- 1 करोड़ है कीमत

यूपी के जिले सहारनपुर में डेढ़ साल का बकरा पूरे दिन में आधा लीटर दूध देता है। उसके देखने के लिए लोग दूर-दराज से आते है और उसकी कीमत मालिक ने एक करोड़ बताई है। पर उसको इतना भी नहीं पता कि एक करोड़ में कितने जीरो लगेंगे। 

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर से 15 किलोमीटर दूर मुगल माजरा गांव का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक ऐसा बकरा है, जो पूरे दिन में आधा लीटर दूध देता है। उसका नाम कालू है और उसकी उम्र डेढ़ साल का है। इसके अलावा 13 बकरी-बकरों का पिता भी है। इतना ही नहीं इसके अलावा उसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। इसकी चर्चा काफी दिनों से हो रही है और हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। 

इरशाद के पिता करते थे बकरी का काम 
शहर के बाहर इस गांव से पहले आधा किलोमीटर का जंगल है, जो बिल्कुल सुनसान है। बकरे के मालिक का नाम इरशाद है और इसको सब जानते इसलिए है क्योंकि वह दूध वाले बकरे की वजह से मशहूर है। इरशाद का घर हालात काफी खस्ता थे और खुले में ही उसके पिता मोहर्रम अली खाट पर बैठे थे। दूसरी ओर आसपास बकरी और इरशाद के बच्चे घूम रहे थे। दरअसल बाबा बकरे वाले यानी इरशाद से पहले उसके पिता मोहर्रम अली ही बकरी का काम करते थे। मगर जब उनकी तबीयत खराब रहने लगी तो इस काम से उन्होंने संन्यास ले लिया। 

Latest Videos

डेंगू में बकरे कालू का दूध लोगों को दिया था फ्री में
इरशाद का कहना है कि कालू डेढ़ साल का है। उसके 13 बच्चे होने के साथ-साथ वह दूध भी देता है। कालू सुबह और शाम आधा लीटर। वह आगे बताता है कि दूध को उसके बच्चों को ही पिला देते हैं। नुकसान कुछ नहीं हुआ। इतना ही नहीं इरशाद यह भी बोला कि हम भी पी लेते हैं अपने कालू का दूध। डेंगू में तो लोगों को फ्री में दिया है। जब इसकी कीमत को लेकर पूछा तो तुरंत बोल दिया कि एक करोड़ में लेकिन उसे एक करोड़ में कितनी जीरो होते है, वह भी नहीं पता था।

दिव्यांग पेंशन भी मिलती है इरशाद के परिवार को
मुगल माजरा गांव की आबादी करीब 15 हजार की होगी। यहां पर दो प्रधान बनते हैं। एक मुगल में और दूसरा माजरा में। इरशाद का बकरा कालू जो दूध देता है वह माजरा में रहता है। कालू के मालिक इरशाद ने अपने परिवार की गुजर-बसर के लिए 60 बकरी और बकरे पाल रखे हैं। जिसमें से 50 बकरी और 10 बकरे हैं। इरशाद बकरी का दूध बेचकर महीने में 10 से 15 हजार रुपए कमा लेता है और पैरों से विकंलाग भी है। उसके चार बेटे और चार बेटी हैं। पूरे परिवार का बकरी पालन से ही चलता है। इसके अलावा दिव्यांग पेंशन भी मिलती है।

नोएडा: बैचलर्स और छात्र-छात्राओं को 31 दिसंबर तक इस सोसाइटी को करना होगा खाली, जानिए क्या है वजह

UP के 71 शहरों में GST टीम की बड़ी छापेमारी, लखनऊ-वाराणसी समेत कई जगहों से 50 करोड़ का माल किया जब्त

बाबरी विध्वंस: जानिए 30 साल पहले 6 दिसंबर 1992 को क्या कुछ हुआ? आज भी नहीं भूले लोग

मथुरा: हिंदूवादी नेता के ऐलान के बाद जारी हुआ हाई-अलर्ट, श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह की ड्रोन से हो रही निगरानी

हिंदूवादी नेता ने मथुरा की ईदगाह में लड्डू गोपाल स्थापना का किया ऐलान, कहा-प्रशासन ने रोका तो कर लेंगे आत्मदाह

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM