योगी के विधायक दयाशंकर सिंह को मिलने वाला है बड़ा झटका, पत्नी स्वाति सिंह ने दिखाया 'तेवर'

स्वाति सिंह ने अपने पति दयाशंकर सिंह से तलाक के लिए अर्जी दी है। उन्होंने पहले से चल रहे केस को दोबारा शुरू करने के लिए फैमिली कोर्ट में यह एप्लीकेशन दी है। ज्ञात हो कि यह केस 2018 में दोनों ही पक्षों के कोर्ट न पहुंचने की वजह से बंद कर दिया गया था। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन से पहले भाजपा से विधायक दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। उनको यह झटका कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी और यूपी सरकार में पूर्व में मंत्री रही स्वाति सिंह (Swati Singh) की ओर से मिल रहा है। स्वाति सिंह ने दयाशंकर सिंह से तलाक के लिए अर्जी दी है। उन्होंने पहले से चल रहे केस को दोबारा शुरू करने के लिए फैमिली कोर्ट में एप्लीकेशन दी है। 

2018 में बंद हो गया था केस 
तलाक को लेकर यह केस पहले से चल रहा था। हालांकि 2018 में दोनों ही पक्षों के अदालत न पहुंचने पर इस केस को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद अब फिर से स्वाति सिंह ने अर्जी दी है। स्वाति ने फैमिली कोर्ट की एडिशनल प्रिंसिपल जज की कोर्ट में यह अर्जी दी है। जिसमें केस को दोबारा शुरू करने के लिए कहा गया है। स्वाति की इस अर्जी को लेकर एडिशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट श्रुति श्रीवास्तव ने आर्डर रिजर्व कर लिया है। 

Latest Videos

बलिया से जीते हैं दयाशंकर सिंह 
स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह हाल ही में हुए चुनाव में बलिया से जीत दर्ज चुके हैं। वहीं पार्टी की ओर से चुनाव में स्वाति सिंह का टिकट काटा गया था। उनकी जगह से भाजपा ने राजेश्वर सिंह को चुनाव में उतारा था जो कि चुनाव जीत चुके हैं। 

आखिर कौन हैं स्वाति सिंह 
यूपी चुनाव 2017 से पहले स्वाति सिंह की राजनीति में एंट्री बहुत ही नाटकीय ढंग से हुई थी। ज्ञात हो कि 2017 के चुनाव से पहले दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद बीजेपी बैकफुट पर आई और दयाशंकर सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा गया। इस दौरान बसपा के कई नेताओं ने स्वाति सिंह और उनकी बेटी की खिलाफ भी अभ्रद टिप्पणी कीं। जिसके बाद स्वाति ने मायावती और बसपा नेताओं के खिलाफ मौर्चा खोला। बीजेपी ने उन्हें सरोजनीनगर सीट से प्रत्याशी बनाया और उन्होंने जीत भी दर्ज की। लेकिन 2022 के चुनाव में स्वाति का टिकट पार्टी की ओर से काट दिया गया। 

कौन हैं दयाशंकर सिंह

दयाशंकर सिंह मूलरूप से बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं। दयाशंकर सिंह की पढ़ाई और शुरुआती राजनीति की शुरुआत बलिया से ही होती है। दयाशंकर सिंह का जन्म 1972 में हुआ था और उन्होंने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत छात्र राजनीति से की। वह लखनऊ विश्वविद्यालय में कॉलेज के दिनों में एबीवीपी के सदस्य थे। 1997 से लेकर 1998 तक दयाशंकर लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव रहें। इसके बाद 1998 से 1999 तक वह अध्यक्ष भी रहे। हाल ही में दयाशंकर सिंह ने विधानसभा चुनाव 2022 में बलिया से जीत दर्ज की है। 

पहले भी सामने आ चुका है स्वाति और दयाशंकर के बीच मनमुटाव 
दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह के बीच पहले भी मनमुटाव सामने आ चुका है। स्वाति के मंत्री बनने के बाद भी यह मामला खत्म नहीं हुआ था। ज्ञात हो कि यूपी चुनाव 2022 से पहले भी स्वाति सिंह का एक ऑडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह अपने पति को लेकर बातचीत कर रही थीं। 

छात्र राजनीति से लेकर बलिया से प्रत्याशी बनाए जाने तक...कुछ ऐसा था BJP के दयाशंकर सिंह का सफर

प्रेम विवाह के बाद BJP को वोट देना महिला को पड़ा भारी, शौहर ने घर से निकालकर दी तीन तलाक की धमकी

चौकी से SSP तक गुहार लगाने के बाद महिला डॉक्टर ने योगी आदित्यनाथ ने मांगी मदद, टूटी अधिकारियों की नींद

तिकुनिया में किसानों की महापंचायत में आशीष मिश्र की जमानत समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

यूपी में शपथ ग्रहण से पहले राज्य संपत्ति विभाग ने पूरी की तैयारियां, विधायक व मंत्रियों को अलॉट हुए आवास

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025