पुलिस की एक चूक की वजह से योगी 2.0 थपथ ग्रहण की गवाह ना बन सकीं बीजेपी सांसद उमा भारती

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि मैं योगी जी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए लखनऊ आई। यहां पर स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन की छोटी सी भूल से मैं शपथ ग्रहण स्थल तक ट्रैफिक जाम के कारण नहीं पहुंच सकी। मैं योगी जी सरकार की सफलता की कामना करती हूं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासन कई दिन से तैयारियां कर रहा था। हलांकि कार्यक्रम संपन्न हो गया लेकिन शुक्रवार को लखनऊ की ट्राफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के चलते मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच सकीं। 

उमा भारती ने ट्वीट कर लिखी ये बात
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने टवीट कर लिखा कि मैं योगी जी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए लखनऊ आई। यहां पर स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन की छोटी सी भूल से मैं शपथ ग्रहण स्थल तक ट्रैफिक जाम के कारण नहीं पहुंच सकी। मैं योगी जी सरकार की सफलता की कामना करती हूं।

Latest Videos

उमा भारती ने पहले टवीट के दो घंटे बाद दोबारा लिखा कि मेरे पहले ट्वीट से कोई गलतफहमी ना हो इसलिए इस विषय के सभी तथ्य दोबारा बताती हूं। मैं राज्य की अतिथि घोषित हुई थी। उत्तर प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण अधिकारी मेरी देखभाल में लगाया गया था।

भूल मात्र इतनी हो गई कि मेरे आगे और पीछे की एस्कार्ट गाड़ियों को जो निर्देश दिए गए थे उसमें थोड़ी सी चूक के कारण हम गलत दिशा में मुड़ गए और बहुत देर तक जाम में रहे। भूल मात्र इतनी हो गई कि मेरे आगे और पीछे की एस्कार्ट गाड़ियों को जो निर्देश दिए गए थे उसमें थोड़ी सी चूक के कारण हम गलत दिशा में मुड़ गए और बहुत देर तक जाम में रहे।

हजारों लोग पूरे धैर्य के साथ सभी परेशानियों को पार करके समारोह स्थल की ओर जा रहे थे। मैं भी भीड़ के साथ पैदल जा सकती थी किंतु मेरे बैठने की व्यवस्था ऊपर मंच पर थी तथा मैं जिस रास्ते पर थी वह स्टेडियम में भीड़ की ओर जा रहा था। 

हजारों लोग पूरे धैर्य के साथ सभी परेशानियों को पार करके समारोह स्थल की ओर जा रहे थे। मैं भी भीड़ के साथ पैदल जा सकती थी किंतु मेरे बैठने की व्यवस्था ऊपर मंच पर थी तथा मैं जिस रास्ते पर थी वह स्टेडियम में भीड़ की ओर जा रहा था। 

सपा विधायक दल के नेता चुने गए अखिलेश यादव, नरेश उत्तम पटेल बोले- 2024 के हिसाब से बना बीजेपी का मंत्रिमंडल

विधायक दल की बैठक के लिए नहीं पहुंचा फोन तो शिवपाल यादव के बगावती तेवर आए सामने, उठाने जा रहे ये कदम

लखनऊ विवि में छात्र राजनीति से इन नेताओं ने की शुरुआत और योगी सरकार 2.0 में मंत्री के पद तक तय किया सफर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी