
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में यूक्रेन से आए निवासी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही दूतावासको भी इसके बारे में बता दिया गया है। जांच-पड़ताल में पुलिस को घटनास्थल पर पासपोर्ट और वीजा मिला है लेकिन कोई सुसाइड नहीं मिला है। दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि वह अक्सर कहता था कि काशी में मरेंगे तो मोक्ष मिलेगा। ऐसा भी बताया जा रहा है कि वह सासाराम (बिहार) जाने की तैयारी में था।
दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से पुलिस को हुआ शक
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के भेलूपुर क्षेत्र का है। यहां स्थित एक गेस्ट हाउस में यूक्रेन निवासी नागरिक कोस्टियंटयान बेनिव (50) रविवार रात नारद घाट स्थित मुन्ना गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 15 में ठहरा था। गेस्ट हाउस संचालक के अनुसार काफी देर तक कोई आवाज नहीं आने पर आशंका हुई और दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और वहां पहुंचने के बाद धक्का देकर खुलवाया तो विदेशी नगारिक कमरे के गार्टर में लगे हुए हुक में फंदे से लटका मिला।
एक जनवरी 2023 तक यूक्रेन निवासी के वीजा की वैधता
आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वीडियोग्राफी करवाकर फंदे से नीचे उतरवाया। मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन निवासी खुदकुशी करने वाला शख्स 29 नंवबर से वाराणसी में रह रहा था। उसको लोग कृपा के नाम से जानते थे। इस प्रकरण को लेकर भेलूपुर एसओ रमाकांत दूबे ने बताया कि फिलहाल शव को मर्चरी में रखवाया गया है। यूक्रेन दूतावास को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है। कोस्टियंटयान बेनिव टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था और उसकी वैधता एक जनवरी 2023 तक थी।
पुलिस की दबिश के बीच हिस्ट्रीशीटर की हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, सिपाही घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।