भरे पांडाल में जया बच्चन पर चिल्ला पड़ीं काजोल! VIDEO देख लोग बोले- सिर्फ उनमें ही ऐसी हिम्मत है

जया बच्चन और काजोल ने फिल्म 'कभी ख़ुशी कभी गम' में साथ काम किया है। फिल्म में जया बच्चन ने काजोल की सास का रोल निभाया था। अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, करीना कपूर और ऋतिक रोशन की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दुर्गा महाअष्टमी के अवसर पर मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्स मां दुर्गा की भक्ति में डूबे नजर आए। जुहू स्थित एक दुर्गा पांडाल में कई बॉलीवुड सेलेब्स जमा हुए, जिनमें रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), काजोल (Kajol), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), मौनी रॉय (Mouni Roy), शरबानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) जैसे दिग्गज शामिल थे। इस दौरान सभी के बीच खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिली। मौके से जया बच्चन और काजोल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें काजोल मजाक-मजाक में उंगली दिखाते हुए जया पर चिल्लाती नजर आ रही हैं।

काजोल बोलीं- मास्क निकालना पड़ेगा

वीडियो में देखा जा सकता है कि काजोल पांडाल में जया बच्चन से सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलती हैं। इस दौरान जया के मुंह पर मास्क लगा होता है, जिसके कारण उनका चेहरा नहीं दिखता। इस पर काजोल मजाक-मजाक में उन्हें उंगली दिखाते हुए कहती हैं, "मास्क निकालना पड़ेगा, चाहे जो भी हो।" इस पर जया अपना मास्क निकालती है और मुस्कराते हुए पोज देती हैं। लेकिन लोगों को काजोल का अंदाज़ और जया की मुस्कान दोनों ही देखकर हैरानी हो रही है।

इंटरनेट यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

एक इंटरनेट यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "काजोल को देखना हमेशा मजेदार होता है। देखिए वे जया जी पर चिल्ला रही हैं। हाहाहा।" एक यूजर का कमेंट है, "सिर्फ काजोल ही जया बच्चन के साथ ऐसा कर सकती हैं। हिम्मत।" एक यूजर ने लिखा है, "जया बच्चन सब पर चिल्लाती हैं, काजोल जया बच्चन पर चिल्लाती हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "हाहाहा, सिर्फ काजोल ही ऐसी हैं, जिनमें मैम से इस तरह बात करने की हिम्मत है।" 

वहीं,  जया बच्चन की चेहरे की मुस्कराहट देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "जया बच्चन मीडिया के सामने पहली बार मुस्कराते हुए। वरना तो गुस्सा करती दिखती है।" एक यूजर का कमेंट है, "पहली बार जया बच्चन मीडिया के सामने हंसती हुई दिखी हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "मीडिया वाले सोच रहे हैं- अरे जया मैडम को हंसी भी आती है।"

और पढ़ें...

GodFather: बजट का आधा पैसा तो चिरंजीवी की जेब में गया, सलमान खान की फीस भी कर देगी हैरान

Adipurush के टीजर में रावण को देख चकराया लोगों का माथा, पूछा- इसे अलाउद्दीन खिलजी क्यों बना दिया?

VIKRAM VEDHA: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बुरा हाल, दो फ्लॉप फिल्मों से भी कम रहा 3 दिन का कलेक्शन

आखिर 'ब्रह्मास्त्र' ने तोड़ डाला 'KGF Chaper 2' की कमाई का यह रिकॉर्ड, लेकिन नहीं दे पाएगी इस फिल्म को मात

 

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more