इन मासूम कोरोना वॉरियर्स के हौसलें संकट में दे रहे हिम्मत, किसी ने वायरस को दी मात तो कोई पेश कर रहा मिसाल

 देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21473 हो गई। इनमें 4370 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। इन ठीक होने वालों में कुछ छोटे उस्ताद भी हैं जिन्होंने कोरोना को मात दी है।यह हैं गुजरात की सबसे छोटी कोरोना वॉरियर्स 2 साल की आयशा। इस बच्ची को नहीं मालूम कि कोरोना क्या है? उसे बस इतना मालूम था कि वो बीमार थी, इसलिए हॉस्पिटल में रखा गया था। बोडेली की रहने वाली आयशा को कोरोना पॉजिटिव होने पर वडोदरा के गोत्री मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आयशा ने कोरोना को हरा दिया है। यशा का इलाज करने वालीं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नईनीवाले के मुताबिक, उसके दादा और बाकी सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। हालांकि दादा भी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। आयशा के पिता अहमदउल्ला ने बताया कि उसका 13 दिनों तक इलाज चला। अपनी बेटी को ठीक देखकर वो बहुत खुश है। जब अपनी बेटी को पिता ने गोद में लिया, तो वो भावुक होकर रो पड़े।

वीडियो डेस्क। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21473 हो गई। इनमें 4370 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। इन ठीक होने वालों में कुछ छोटे उस्ताद भी हैं जिन्होंने कोरोना को मात दी है।यह हैं गुजरात की सबसे छोटी कोरोना वॉरियर्स 2 साल की आयशा। इस बच्ची को नहीं मालूम कि कोरोना क्या है? उसे बस इतना मालूम था कि वो बीमार थी, इसलिए हॉस्पिटल में रखा गया था। बोडेली की रहने वाली आयशा को कोरोना पॉजिटिव होने पर वडोदरा के गोत्री मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। आयशा ने कोरोना को हरा दिया है। यशा का इलाज करने वालीं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नईनीवाले के मुताबिक, उसके दादा और बाकी सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। हालांकि दादा भी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। आयशा के पिता अहमदउल्ला ने बताया कि उसका 13 दिनों तक इलाज चला। अपनी बेटी को ठीक देखकर वो बहुत खुश है। जब अपनी बेटी को पिता ने गोद में लिया, तो वो भावुक होकर रो पड़े।

डॉक्टर ने कहा- ये दोनों ही ठीक हो रहे हैं
वहीं सूरत के रहने वाले  4 साल के जीत और 5 साल के वैदिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें शनिवार रात करीब 12 बजे एम्बुलेंस के जरिये सिविल हास्पिटल लाया गया था। बच्चों को कोरोना स्पेशल वार्ड में रखा गया है। चूंकि बच्चों की उम्र कम है, लिहाजा इनकी मांओं को भी मजबूरी में साथ रखना पड़ा है। इन बच्चों को यहां आना बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। बेशक हॉस्पिटल प्रबंधन इनका पूरा ख्याल रख रहा है। ये बच्चे भी धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि ये नन्हे कोरोन वॉरियर्स भी जल्द अपने घर जाएंगे।

सूरत की रहने वालीं 5 साल की रश्मि देसाई
यह हैं सूरत की रहने वालीं 5 साल की रश्मि देसाई। इनका एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वो लोगों से अपनी प्यारी-सी मुस्कराहट के साथ लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही हैं। रश्मि के इस वीडियो को देखकर प्रधानमंत्री ने भी तारीफ की है।

इस बच्ची ने ये पैसे दान करके बड़ी मिसाल पेश की
यह हैं गुजरात के जामनगर की नंदिनी।  मम्मी-पापा मजदूर हैं। जाहिर-सी बात है कि इनके लिए लॉकडाउन मे अपना पेट भरना मुश्किल होगा। ऐसे में इस बच्ची का अपनी गुल्लक में जमा 25 रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में देना वाकई साहस का काम है। जब इस बच्ची ने यह राशि जयदीप सिंह जाडेजा को देते हुए राहत कोष में जमा कराने को कहा, तो वे भावुक हो उठे। उन्होंने बाकी पैसे अपनी जेब से मिलाकर कोष में 1000 रुपए जमा करा दिए।  कहा कि यह छोटी राशि एक बड़ी मिसाल है।

05:32मनमोहन सिंह के निधन के बाद वायरल हो रहा नवजोत सिद्धू का वीडियो, मांगी थी माफी06:16Year Ender 2024: मोदी की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video