अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच

अतुल सुभाष मामले में लगाए गए आरोपों के बाद आखिरकार पत्नी निकिता के परिवार ने चुप्पी तोड़ी है। अतुल से सभी आरोपों को परिवार ने बेबुनियाद बताया है। कहा मामले में कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा।

/ Updated: Dec 12 2024, 01:30 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बेंगलुरू में इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के बाद अब इस मामले में पत्नी निकिता सिंघानिया के परिवार ने चुप्पी तोड़ी है। परिवार ने बताया कि साल 2022 में अतुल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसमें अतुल और उसके परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। शिकायत में कहा गया था कि निकिता के पति अतुल और ससुराल वाले दहेज की मांग करते हैं। बेटी को प्रताड़ित किया जाता है और इसके चलते ही पिता की सदमे में मौत भी हो गई। हालांकि अतुल ने अपने आखिरी वीडियो में खुद पर लगे तमाम आरोपों का भी जवाब दिया था। 

पत्नी निकिता ने कही ये बातें 
अतुल की पत्नी निकिता ने कहा कि दहेज के लिए उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। जब उसने अपने मायके पर इस बारे में बताया तो घरवालों ने कहा सब कुछ ठीक हो जाएगा और वह ससुराल में ही रहे। हालांकि पति और सास-ससुर के व्यवहार में बाद में भी कोई बदलाव नहीं आया। निकिता ने दावा किया कि अतुल शराब का सेवन कर उसके साथ मारपीट करता था। यहां तक कि उसके बैंक खाते से पैसों का ट्रांसफर भी वह करवा लेता था। 

पत्नी के चाचा ने भी दी सफाई 
अतुल की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस की एक टीम जौनपुर गई है। यह टीम निकिता और उसके परिवार से पूछताछ करेगी। इस बीच आरोपों पर चाचा सुशील ने कहा कि मुझे मीडिया के जरिए पता लगा कि एफआईआर में मेरा भी नाम है। मेरा इस मामले से कोई नाता नहीं है। 3 साल तक तलाक की सुनवाई चली और अब अचानक से यह सब हो गया। हमारा परिवार दोषी नहीं है और इस मामले में कोर्ट फैसला देगी। सुशील सिंघानिया परिवार पर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।