पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video
रेलवे में सुधार और उसके विकास को लेकर सांसद पप्पू यादव के द्वारा आवाज उठाई गई। उन्होंने सदन में जब इस पर विचार रखे तो रेलमंत्री ने भी अपना सिर पकड़ लिया।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रेलवे में सुधार और उसके विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में उठाया। इस दौरान उनकी बातों को सुनकर रेलमंत्री ने अपना माथा तक पकड़ लिया। पप्पू यादव की ओर से मांग की गई कि गरीब लोगों, एससी,एसटी वर्ग के छात्रों को रेल यात्रा में रियायत दी जाए। इसी के साथ रेलवे के अधिकारियों के रवैये को लेकर भी उन्होंने चिंता जाहिर की। पप्पू यादव ने कहा कि एमपी की वैल्यू ही नहीं है। रेलवे के अधिकारियों का रवैया राजशाही वाला है। रेलवे के कार्यक्रमों में भी एमपी को सूचना न होने की बात उनके द्वारा कही गई। रेलवे में जनरल कोच की कम संख्या और उसकी समस्याओं का जिक्र भी इस दौरान किया गया।