अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी

अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने निकिता की मां और भाई को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। पुलिसकर्मी होटल में ही डॉक्टर और नर्स बनकर रुके। पूरी रात निगरानी करने के बाद सुबह गिरफ्तारी की गई।

/ Updated: Dec 16 2024, 11:12 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बेंगलुरू पुलिस ने निकिता की मां और भाई की गिरफ्तारी को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया। पुलिस के दो जवान एक दिन पहले से ही होटल में डॉक्टर और नर्स बनकर रुके। उन्होंने पूरी रात मां-बेटे पर नजर बनाए रखी। इसके बाद सुबह होते ही प्लान के तहत मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि 13 दिसंबर को जौनपुर में आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा करने के बाद पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई। उसी दिन पुलिस को मां-बेटे की लोकेशन भी मिल गई थी। 

देर रात तकरीबन 2 बजे पुलिसकर्मी शिवप्पा और विनीथा ए डॉक्टर और नर्स बनकर होटल में रुक गए। बातचीत में उन्होंने गेस्ट रजिस्टर मांगा और उसकी फोटो खींच ली। मां बेटे होटल के कमरा नंबर 111 में ठहरे थे जबकि दोनों पुलिसकर्मी होटल के कमरा नंबर 101 और 108 में ठहरे हुए थे। दोनों रातभर सोए नहीं और इधर उधर ही टहलते रहे। सुबह होते ही दोनों मां-बेटे के कमरे में पहुंचे और बातचीत की। तकरीबन 11 बजे कैब बुक कर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से रवाना हो गए। 

बेंगलुरू पुलिस ने यह गिरफ्तारी इतनी गोपनीय रखी कि स्थानीय पुलिस को भी पहले से कोई जानकारी नहीं हो पाई। आपको बता दें कि निकिता की मां और भाई के होटल में ठहरने की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई थी।