मनमोहन सिंह के निधन के बाद वायरल हो रहा नवजोत सिद्धू का वीडियो, मांगी थी माफी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 2018 का है। इस वीडियो में सिद्धू मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की तारीफ कर रहे हैं।
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार 26 दिसंबर की रात को निधन हो गया। उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली। नवजोत सिंह सिद्धू का एक पुराना वीडियो मनमोहन सिंह के निधन के बाद जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सिद्धू माफी मांगते भी नजर आ रहे है। यह वीडियो कांग्रेस के एक कार्यक्रम का है जिसमें उन्होंने डॉ. सिंह और सोनिया गांधी की जमकर तारीफ की थी। इस दौरान सिद्धू ने कई शायरी भी पढ़ी थी जिसे सुनकर पूर्व पीएम हंसते हुए भी नजर आए थे। हालांकि अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और नवजोत सिंह की चर्चाएं भी हो रही हैं।