3.2 किमी लंबा, 260 करोड़ लागत, हर घंटे 8 फ्लाइट... Video में देखें कुशीनगर एयरपोर्ट की भव्यता और जानें खासियत

3.2 किमी लंबा, 260 करोड़ लागत, हर घंटे 8 फ्लाइट... Video में देखें कुशीनगर एयरपोर्ट की भव्यता और जानें खासियत

Published : Oct 20, 2021, 12:18 PM IST

वीडियो डेस्क। यूपी में चुनावों से पहले पीएम मोदी एक बड़ी सौगात दी है। यूपी के कुशीनगर में सबसे लंबे रनवे वाला इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार हो चुका जिसका उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा किया गया। ये यूपी का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा जहां पहली फ्लाइट श्रीलंका के कोलंबो से आई जिसमें 125 यात्रियों समेत बौद्ध भिक्षु शामिल हुए। आइये जानते हैं इस एयरपोर्ट की क्या हैं खासियतें

वीडियो डेस्क। यूपी में चुनावों से पहले पीएम मोदी एक बड़ी सौगात दी है। यूपी के कुशीनगर में सबसे लंबे रनवे वाला इंटरनेशनल एयरपोर्ट तैयार हो चुका जिसका उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा किया गया। ये यूपी का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा जहां पहली फ्लाइट श्रीलंका के कोलंबो से आई जिसमें 125 यात्रियों समेत बौद्ध भिक्षु शामिल हुए। आइये जानते हैं इस एयरपोर्ट की क्या हैं खासियतें....

ये रनवे 3.2 किमी लंबा और 45 मीटर चौड़ा है। एयरपोर्ट पर हर घंटे 8 फ्लाइट आ-जा सकेंगी। नए टर्मिनल की इमारत 3600 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली है। इसके साथ ही 260 करोड़ रुपये की लागत से ये एयरपोर्ट बनकर तैयार हुआ है। व्यस्त समय में ये हवाईअड्डा 300 यात्रियों को संभालने में सक्षम है। माना जा रहा है कि हवाई अड्डे के उद्घाटन से 20 प्रतिशत पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।  इस एयरपोर्ट पर ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं कि यहां दिन के साथ-साथ रात में भी आसानी से उड़ान भरी जा सके। 5 मार्च 2019 को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और यूपी सरकार के बीच समझौता हुआ था। 24 जून 2020 को इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित किया गया था। कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ केन्‍द्र है, जहां भगवान गौतम बुद्ध ने 'महापरिनिर्वाण' हासिल किया था। कुशीनगर बौद्ध परिपथ का केंद्र बिंदु है। जिसकी छटा आपको इस एयरपोर्ट में एंट्री लेते ही दिखाई देखी। यहां भगवान बुद्ध की मूर्ति के साथ साथ दीवारों पर कई कलाकृतियां उकेरी गई हैं। इस एयरपोर्ट से श्रीलंका, जापान, चीन, ताइवान, साउथ कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर और वियतनाम जैसे दक्षिण एशियाई देशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट होगी।  यहां आने वाले यात्री लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर की यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही श्रावस्ती, कौशांबी, संकीशा, राजगीर और वैशाली की यात्रा भी कम समय में हो जाएगी। इस एयरपोर्ट का फायदा आसपास के किसानों को भी मिलेगा। बागवानी उत्पादों जैसे केला, स्ट्रॉबेरी और मशरूम के निर्यात के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा। बताया जा रहा है कि दो करोड़ से अधिक आबादी हवाई अड्डे की सेवाएं ले सकेगी।

05:275 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल! इंडिगो फ्लाइस्ट्स के यात्री क्यों परेशान?
03:45गडकरी का बड़ा धमाका! अगले 1 साल में देशभर से टोल बूथ गायब? सच जानिए…
03:25PM Modi के बयान पर क्यों भड़क गया विपक्ष? Sonia और Priyanka Gandhi ने जमकर सुना डाला
04:15सनी देओल और बॉबी ने नहीं तो किसने किया Dharmendra Ji की अस्थियों का विसर्जन?
03:19‘जिहाद करना पड़ेगा…’ संसद में गूंजी विवादित आवाज — देखें पूरा वीडियो
02:43पेट्रोल को लेकर नितिन गडकरी ने दिया बहुत बड़ा अपडेट!
04:18दुनियाभर के विद्वान हैरान! जो सदियों में एक बार हुआ, काशी के युवक ने उसे कर दिखाया
02:48जय श्रीराम, अस्सलामु अलैकुम... LokSabha में नारों पर भड़के Om Birla | Parliament Winter Session
03:23CM Omar ने Vaishno Devi Medical College में मुस्लिम आरक्षण पर दिया बड़ा बयान
03:20Putin भारत दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम | Modi-Putin Summit 2025